श्रीगंगानगर. जनसेवा हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर की खिड़की से एक चोर फरार हो गया था. 20 साल के पलविंदर सिंह उर्फ पूर्णा को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 12 नवंबर को कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया था. 16 नवंबर की रात को आरोपी कोविड वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़कर फरार हो गया था.
पढ़ेंः जालोर: अस्थाई बंदी गृह से भागे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 60 घंटों में दबोचा
जानकारी के अनुसार भागते वक्त कोविड सेंटर से एक और बाइक चोरी कर ले गया था. चोर को पकड़ने के लिए कोतवाली थाना में एसआई विजय कुमार, हैड कांस्टेबल गुरमेल सिंह, कांस्टेबल राकेश विजय अरुण की टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी गई. पुलिस कर्मियों ने आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ पूर्ण को साधुवाली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में ड्यूटी गार्ड कांस्टेबल सुभाष की ओर से सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
पढ़ेंः बाड़मेर: नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दंपति गिरफ्तार
ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस लाइन से हवलदार हरिओम शर्मा, हवलदार सुभाष, कोतवाली थाना के कांस्टेबल सुभाष कर्मवीर सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया. आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सीओ सिटी इस्माइल खान को आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी कर 2 सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.