श्रीगंगानगर. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से निकली परिवर्तन यात्रा छह सितंबर को श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश करेगी. साथ ही तीन दिनों तक यह यात्रा जिले में ही रहेगी. इस समयावधि में विधानसभावार सभाएं आयोजित होंगी, जिसमें पार्टी के राज्य व केंद्र स्तरीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ और सादुलशहर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
साथ ही बताया गया कि 6 सितंबर को यात्रा हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विभानसभा के ग्राम अमरगढ़ में प्रवेश करेगी. वहीं, सादुलशहर की नई धान मंडी में एक सभा का आयोजन किया गया है, जिसे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और बीकानेर संभाग प्रभारी सीआर चौधरी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज रामदेवरा से, 51 विधानसभा क्षेत्र होंगे कवर
हर विधानसभा में होगी एक सभा - भाजपा नेता प्रदीप खीचड़ ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम के तहत हर विभानसभा में एक सभा होगी. इसके अलावा कई जगहों पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिले के सादुलशहर, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर और सूरतगढ़ विधानसभा में पहुंचेगी. इसके बाद नवगठित जिले अनूपगढ़ में प्रवेश करेगी. खीचड़ ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा की रीति निति और मौजूदा गहलोत सरकार की खामियों व अनैतिक रवैए से आम जनता को अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - BJP Parivartan Yatra : वसुंधरा पहुंचीं चारभुजा नाथ के दरबार, बोली- कोई भी बड़ा काम करने से पहले चारभुजा और जनता का आशीर्वाद लेती हूं
गहलोत सरकार पर साधा निशाना - पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है. महंगाई राहत कैंप के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. युवा वर्ग पेपर लीक और आम आदमी भ्रष्टाचार से परेशान है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा सत्ता में आएगी.