ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: निजी स्कूलों के फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने की बैठक

श्रीगंगानगर में निजी स्कूलों की ओर से लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने बैठक आयोजित की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, निजी स्कूलों की ओर से फीस जमा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव के बारे में शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया जाएगा. साथ ही निजी विद्यालयों के खिलाफ रोष मार्च निकाला जाएगा.

श्रीगंगानगर में फीस वसूली का विरोध, श्रीगंगानगर न्यूज, Sriganganagar News
फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों की बैठक
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:58 PM IST

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के दौरान तमाम शिक्षण संस्थाएं बन्द हैं. वहीं सरकार ने गाइडलाइंस जारी करके निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस वसूली नहीं करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन बावजूद इसके अब निजी स्कूल संचालक फीस के लिए अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहे हैं. जिसके खिलाफ श्रीगंगानगर में अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया है.

फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों की बैठक

बता दें कि, जिले में निजी स्कूलों ने पहले ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस वसूली शुरू किया. अब लॉकडाउन के दौरान बंद रहे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से फीस वसूली के लिए अभिभावकों पर दबाव बना बनाना शुरू कर दिया है. निजी स्कूलों के फीस वसूली के विरोध में अब अभिभावक भी एकजुट होने लगे हैं. अभिभावकों ने रविवार को पूर्व पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई. जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकगण एकत्रित हुए.

बैठक में सभी ने एक राय होकर फैसला लिया कि, जब 3 महीने तक लॉकडाउन में स्कूल बंद रहे हैं. तो फिर निजी स्कूल संचालक अभिभावकों और बच्चों पर फीस का जो दबाव बना रहे हैं, उसका विरोध किया जाएगा. बैठक में फैसला लिया गया कि निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में शिक्षा मंत्री को मामले से अवगत करवाया जायेगा. उसके बाद शहर के सभी 65 वार्डों से पांच पांच व्यक्ति रोष मार्च निकालने के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे. निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को फीस के लिए परेशान किया गया तो स्कूलों के आगे धरना प्रदर्शन और रोष मार्च निकाला जाएगा.

ये पढ़ें: परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रीगंगानगर पुरस्कृत, 5 लाख की मिली प्रोत्साहन राशि

अभिभावकों ने कहा कि, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल संचालकों को फीस लेने के लिए मना किया है, फिर भी अब फीस के लिए निजी स्कूल दबाव बना रहे हैं. निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के विरोध में रखी बैठक में शहर के सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल बंद होने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई के नाम से स्कूली बच्चों और अभिभावकों को परेशान करने की बात कही है.

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के दौरान तमाम शिक्षण संस्थाएं बन्द हैं. वहीं सरकार ने गाइडलाइंस जारी करके निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस वसूली नहीं करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन बावजूद इसके अब निजी स्कूल संचालक फीस के लिए अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहे हैं. जिसके खिलाफ श्रीगंगानगर में अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया है.

फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों की बैठक

बता दें कि, जिले में निजी स्कूलों ने पहले ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस वसूली शुरू किया. अब लॉकडाउन के दौरान बंद रहे स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से फीस वसूली के लिए अभिभावकों पर दबाव बना बनाना शुरू कर दिया है. निजी स्कूलों के फीस वसूली के विरोध में अब अभिभावक भी एकजुट होने लगे हैं. अभिभावकों ने रविवार को पूर्व पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई. जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकगण एकत्रित हुए.

बैठक में सभी ने एक राय होकर फैसला लिया कि, जब 3 महीने तक लॉकडाउन में स्कूल बंद रहे हैं. तो फिर निजी स्कूल संचालक अभिभावकों और बच्चों पर फीस का जो दबाव बना रहे हैं, उसका विरोध किया जाएगा. बैठक में फैसला लिया गया कि निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में शिक्षा मंत्री को मामले से अवगत करवाया जायेगा. उसके बाद शहर के सभी 65 वार्डों से पांच पांच व्यक्ति रोष मार्च निकालने के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे. निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को फीस के लिए परेशान किया गया तो स्कूलों के आगे धरना प्रदर्शन और रोष मार्च निकाला जाएगा.

ये पढ़ें: परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रीगंगानगर पुरस्कृत, 5 लाख की मिली प्रोत्साहन राशि

अभिभावकों ने कहा कि, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल संचालकों को फीस लेने के लिए मना किया है, फिर भी अब फीस के लिए निजी स्कूल दबाव बना रहे हैं. निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के विरोध में रखी बैठक में शहर के सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल बंद होने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई के नाम से स्कूली बच्चों और अभिभावकों को परेशान करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.