ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, 5 घायल - Rajasthan News

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकी 5 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जानकारी एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर न्यूज, जमीन विवाद में एक की मौत, One dead in land dispute
जमीन विवाद में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:20 AM IST

श्रीगंगानगर. जमीन के टुकड़े के लिए इंसान इंसान का खून बहाने में पीछे नही रहता है. ऐसा ही वाक्या जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर श्रीकरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में मृतक 9 एफ ए मांझीवाला गांव निवासी जगमीत सिंह को बताया जा रहा है. जगमित सिंह के परिवार का गांव के एक समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में खूनी झड़प हुई.

ये पढ़ें: श्रीगंगानगरः बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बता दें कि जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जमीन विवाद में चली गोलिया और आपसी झगडे के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधिक्षक सुरेंद्र सिंह, करनपुर थाना प्रभारी आलोक चारण मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हमले में एक पक्ष ने फायरिंग के अलावा गंडासी से भी वार किए है, जिससे कई महिलाएं भी घायल हो गई.

ये पढ़ें: शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

झगड़े के दौरान सिर और छाती में वार लगने से घायल हुए लोगों और महिलाओं को उपचार के लिए श्रीकरनपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय जिला अस्पताल में रेफर किया गया. झगड़े में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेकर दोनों पक्षों कि तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है.

श्रीगंगानगर. जमीन के टुकड़े के लिए इंसान इंसान का खून बहाने में पीछे नही रहता है. ऐसा ही वाक्या जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर श्रीकरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में मृतक 9 एफ ए मांझीवाला गांव निवासी जगमीत सिंह को बताया जा रहा है. जगमित सिंह के परिवार का गांव के एक समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में खूनी झड़प हुई.

ये पढ़ें: श्रीगंगानगरः बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बता दें कि जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जमीन विवाद में चली गोलिया और आपसी झगडे के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधिक्षक सुरेंद्र सिंह, करनपुर थाना प्रभारी आलोक चारण मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हमले में एक पक्ष ने फायरिंग के अलावा गंडासी से भी वार किए है, जिससे कई महिलाएं भी घायल हो गई.

ये पढ़ें: शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

झगड़े के दौरान सिर और छाती में वार लगने से घायल हुए लोगों और महिलाओं को उपचार के लिए श्रीकरनपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय जिला अस्पताल में रेफर किया गया. झगड़े में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेकर दोनों पक्षों कि तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.