श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. रविवार को जिले में आए 19 पॉजिटिव मामलों की स्वास्थ्य विभाग पूरी हिस्ट्री भी नहीं खंगाल पाया था कि सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर 14-14 नए रोगी मिलने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. तीन ही दिन में जिले में करीब 47 नए रोगी सामने आ चुके हैं. तेजी से बढ़ रहे कोरोना रोगियो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
मंगलवार को जिले में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 187 हो गई है. हालांकि इनमें से 85 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है. जिले में 99 एक्टिव केस हैं. वहीं, हर रोज कोरोना मरीजों का सामने आना चिंताजनक है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने फिर से अपील की है कि आमजन अनावश्यक घर से बाहर ना निकले.
सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया की मंगलवार को 4 मरीज गोल्डन सिटी रिको में, 3 मरीज जेतसर के वार्ड नंबर 3 में, 1 मरीज मुखर्जी नगर में, 1 मरीज ऑफिसर कॉलोनी साधुवाली में, 1 मरीज रेलवे कॉलोनी सूरतगढ़ में, 1 मरीज हाउसिंग बोर्ड में पाए हैं.
पढ़ेंः स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी धोखाधड़ी मामले में सरकारी वकील करेंगे परिवादियों की पैरवी
मुखर्जी नगर में दोनों मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. मंगलवार तक जिले में 13040 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 599 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि जो कोरोन मरीज आए है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालि जा रही है.
वहींं, कुछ लोग पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. फिलहाल जहां नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए है वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर सर्वे और सैंपल का काम शुरू कर दिया गया है.