ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: दोस्तों से बाइक में हुए नुकसान की भरपाई मांगी तो कर दी हत्या - Suratgarh murder news

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में गुरुवार को एक युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बाइक में हुए नुकसान की भरपाई मांगने पर दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त की ले ली जान, murdered a friend
दोस्त की हत्या
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 1:38 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). युवक की हत्या को लेकर दर्ज केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दोनों युवक मांगीलाल कुम्हार (20) और संजय (19) मृतक विकास नायक के दोस्त थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिटी पुलिस ने 45 एसटीजी के खेत में मृतक युवक विकास का खून से लथपथ शव बरामद किया था. शाम को मृतक की पहचान होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था.

विवाद में अपने ही दोस्त की ले ली जान

दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने दोस्त विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पिता सोहनलाल नायक ने दोनों आरोपियों पर शक जाहिर करते हुए बेटे की हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाया था. एफआईआर के आधार पर दोनों को हत्या के दर्ज केस में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले पुलिस ने सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: बूंदी में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 1 अन्य घायल

सीआई निकेतकुमार पारीक ने बताया कि आरोपी युवक संजय और मांगीलाल दोनों मृतक युवक विकास के दोस्त थे. मृतक युवक कुछ दिन पहले नई बाइक खरीदी थी. जिसे उसके दोस्त संजय और मांगीलाल मांग कर ले गए थे. इस दौरान दोनों से मृतक विकास की बाइक टकरा गई और उसमें कुछ नुकसान हो गया. विकास को जब इसका पता चला तो उसने बाइक के नुकसान की भरपाई मांगी. जिसको लेकर तीनों में विवाद चला.

वहीं बुधवार शाम संजय और मांगीलाल मृतक विकास के घर आए और उसे 5 मिनट बात करने का कह कर, अपने साथ 45 एसटीजी खेत में ले गए. जहां दोनों आरोपियों का मृतक के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद तीनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय और मांगीलाल ने पहले मारपीट की, इसके बाद विकास के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). युवक की हत्या को लेकर दर्ज केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दोनों युवक मांगीलाल कुम्हार (20) और संजय (19) मृतक विकास नायक के दोस्त थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिटी पुलिस ने 45 एसटीजी के खेत में मृतक युवक विकास का खून से लथपथ शव बरामद किया था. शाम को मृतक की पहचान होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था.

विवाद में अपने ही दोस्त की ले ली जान

दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने दोस्त विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पिता सोहनलाल नायक ने दोनों आरोपियों पर शक जाहिर करते हुए बेटे की हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाया था. एफआईआर के आधार पर दोनों को हत्या के दर्ज केस में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले पुलिस ने सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: बूंदी में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 1 अन्य घायल

सीआई निकेतकुमार पारीक ने बताया कि आरोपी युवक संजय और मांगीलाल दोनों मृतक युवक विकास के दोस्त थे. मृतक युवक कुछ दिन पहले नई बाइक खरीदी थी. जिसे उसके दोस्त संजय और मांगीलाल मांग कर ले गए थे. इस दौरान दोनों से मृतक विकास की बाइक टकरा गई और उसमें कुछ नुकसान हो गया. विकास को जब इसका पता चला तो उसने बाइक के नुकसान की भरपाई मांगी. जिसको लेकर तीनों में विवाद चला.

वहीं बुधवार शाम संजय और मांगीलाल मृतक विकास के घर आए और उसे 5 मिनट बात करने का कह कर, अपने साथ 45 एसटीजी खेत में ले गए. जहां दोनों आरोपियों का मृतक के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद तीनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय और मांगीलाल ने पहले मारपीट की, इसके बाद विकास के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.

Intro:सूरतगढ़( श्रीगंगानगर) युवक की हत्या के दर्ज केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी 2 युवकों को देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दोनों युवक मांगीलाल कुम्हार(20) पुत्र भैराराम नायक निवासी वार्ड नंबर 3 व संजय(19) पुत्र राकेशकुमार बाजीगर निवासी वार्ड 24 मृतक विकास नायक के दोस्त थे।

Body:पुलिस दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिटी पुलिस ने 45 एसटीजी के खेत में मृतक युवक विकास का खून से लथपथ शव बरामद किया था। शाम को मृतक की पहचान होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया था। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने दोस्त विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मृतक युवक के पिता सोहनलालनायक ने दोनों आरोपियों पर शक जाहिर करते हुए अज्ञात जनों के खिलाफ बेटे की हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाया था। एफआईआर के आधार पर दोनों को हत्या के दर्ज केस में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाइक के नुकसान की भरपाई को लेकर हुआ था विवाद, दोनों ने मिलकर अपने ही दोस्त की पत्थर की शिला की सिर में चोटें मार कर दी हत्या:- सीआई निकेतकुमार पारीक ने बताया कि मृतक युवक विकास व आरोपी युवक संजय व मांगीलाल तीनों आपस में दोस्त थे। मृतक विकास कुछ दिन पहले नई बाइक लेकर आया था, कि संजय व मांगीलाल उसकी बाइक मांग कर ले गए थे। बाइक के किसी से टकरा जाने से नुकसान हो गया था, कि विकास ने दोनों से बाइक के नुकसान की भरपाई करने को कहा, तब दोनों नाराजहो गए। बुधवार शाम संजय व मांगीलाल मृतक विकास के घर आए और उसे 5 मिनट बात करने का कह कर अपने साथ बाइक पर बिठा कर 45 एसटीजी खेत में ले गए। जहां दोनों आरोपियों का मृतक के साथ बाइक के नुकसान की भरपाई के रुपयों को लेकर विवाद हो गया।

Conclusion:सीआई ने बताया कि तीनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय व मांगीलाल ने पहले मारपीट की, इसके बाद दोनों ने रात 9 बजे विकास के सिर में ईंटें मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और नीचे गिरा कर सिर में भारी-भरकम पत्थर की शिला सिर पर मार कर उसकी हत्या कर घर लौट आए, ताकि किसी को शक न हो। सीआई ने बताया कि आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस की टीम तलाश में जुट गई, तभी मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास शाम को बाइक पर संजय व मांगीलाल के साथ गया था, वो दोनों घर पर आ गए पर विकास नहीं आया। पुलिस को शक होने पर दोनों को उनके घरों से पकड़ थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
बाइट 1 निकेत पारीक सिटी थाना पुलिस
विजय स्वामी सूरतगढ़
मो 9001606958
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.