सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). युवक की हत्या को लेकर दर्ज केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दोनों युवक मांगीलाल कुम्हार (20) और संजय (19) मृतक विकास नायक के दोस्त थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिटी पुलिस ने 45 एसटीजी के खेत में मृतक युवक विकास का खून से लथपथ शव बरामद किया था. शाम को मृतक की पहचान होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था.
दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने दोस्त विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पिता सोहनलाल नायक ने दोनों आरोपियों पर शक जाहिर करते हुए बेटे की हत्या के आरोप में केस दर्ज करवाया था. एफआईआर के आधार पर दोनों को हत्या के दर्ज केस में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले पुलिस ने सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें: बूंदी में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 1 अन्य घायल
सीआई निकेतकुमार पारीक ने बताया कि आरोपी युवक संजय और मांगीलाल दोनों मृतक युवक विकास के दोस्त थे. मृतक युवक कुछ दिन पहले नई बाइक खरीदी थी. जिसे उसके दोस्त संजय और मांगीलाल मांग कर ले गए थे. इस दौरान दोनों से मृतक विकास की बाइक टकरा गई और उसमें कुछ नुकसान हो गया. विकास को जब इसका पता चला तो उसने बाइक के नुकसान की भरपाई मांगी. जिसको लेकर तीनों में विवाद चला.
वहीं बुधवार शाम संजय और मांगीलाल मृतक विकास के घर आए और उसे 5 मिनट बात करने का कह कर, अपने साथ 45 एसटीजी खेत में ले गए. जहां दोनों आरोपियों का मृतक के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद तीनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय और मांगीलाल ने पहले मारपीट की, इसके बाद विकास के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.