श्रीगंगानगर. पुलिस ने महंगे मोबाइल चुराने के शौकीन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 21 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई (21 mobile and a bike recovered from thieves) है. जब्त किये गए मोबाइल ब्रांडेड कम्पनियों के हैं और काफी महंगे हैं.
जिला एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शहर में पिछले लंबे समय से झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आ रही थीं. ऐसे में सीओ सिटी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों से जानकारी जुटाकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक साहिल, पीयूष और तुषार तीनों ही श्रीगंगानगर के निवासी हैं. इनके कब्जे से चोरी किये गए 21 मोबाइल और घटना में प्रयोग ली गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.
पढ़ें: भीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, हुई जमकर धुनाई...देखें VIDEO
तीनों आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के आसपास: एसपी आनंद शर्मा के अनुसार तीन आरोपी युवक 20 वर्ष की उम्र के हैं. ये अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल छीनने का कार्य करने लगे. उन्होंने बताया कि ये तीनों युवक नशे के आदी हों, इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल तीनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जब्त किये गए मोबाइल फोन की सूची जारी की है, ताकि इनके मालिकों तक जानकारी पहुंच सके.