श्रीगंगानगर. जिले में लंबे समय से बीडीओ के पद पर नियुक्त रहे भंवरलाल स्वामी के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है. हाल ही में पदमपुर पंचायत समिति के पद स्थापित हुए विकास अधिकारी भंवरलाल स्वामी की कार को रोक कर अन्य कार में सवार लोगों ने उस समय हमला किया जब बीडीओ स्वामी श्रीगंगानगर से पदमपुर जा रहे थे.
इस घटना में भंवर लाल स्वामी को मामूली चोटें आई है. मामले की जानकारी मिलने पर पदमपुर पंचायत समिति के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. हमला करने वाले लोग वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने विकास अधिकारी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
पढ़ें: PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत
वहीं घटना को अंजाम देने वालों ने बीडीओ की कार को रुकवा कर हमला किया है. भंवर लाल स्वामी सरदार शहर के रहने वाले हैं और पदमपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी का पदभार उन्होंने गत दिवस ही संभाला था. लगभग 40 साल के विकास अधिकारी को पिछले दिनों सरकार ने पदमपुर पंचायत समिति में नियुक्त किया था. पुलिस का कहना है कि अगर साजिश के तहत यह हमला किया गया है तो यह पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
फिलहाल चूनावढ़ पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास में लगी है. वहीं जानकारों की माने तो घटना के पीछे व्यक्तिगत कारण भी हो सकते है. जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद बीडीओ ने मामले में पुलिस को किसी प्रकार की लिखित रिपोर्ट नहीं दी है. जिसके कारण पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया हैं.