श्रीगंगानगर. ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी डॉ बीडी कल्ला ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 के मद्देनजर टीकाकरण की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर करने के निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 मद्देनजर यह व्यवस्था शीघ्र ही की जानी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि नहर बंदी के दौरान जलदाय डिग्गियों को भरवाने के लिए पर्याप्त प्रबंधन किए जाएंगे तथा इसके लिए विभिन्न विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा. उन्होंने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों के समय को लेकर सजगता दिखाने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान पर जिला पुलिस के कार्य की सराहना की. लीड बैंक अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के तहत ऋण देकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
जिला चिकित्सालय से किसान चौक के बीच फोरलेन मार्ग बनाने के बारे में एक करोड 99 लाख 32000 हजार रुपए का बजट स्वीकृत करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सड़क की चौड़ाई किसान चौक तक बढ़ाई जाएगी. उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही डेंगू मलेरिया रोकथाम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर भी उपस्थित रहे. जिला परिषद को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग मनरेगा में काम करते हैं. केवल श्रमिकों को मजदूरी दें ताकि पात्र गरीबों को रोजगार व पैसे मिलें. कोई भी मैट गल्त हाजरी नहीं लगाएं. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि 565 कृषि कनेक्शन जल्द जारी करें. कृषि विभाग के उपनिदेशक ने कहा कि 2236 डिग्गियों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हो गया है.