ETV Bharat / state

कृषि प्रधान जिले में कृषि आधारित उधोग लगे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचेः डाॅ. बीडी कल्ला

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:48 PM IST

श्रीगंगानगर में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कल्ला ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिला कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहांपर कृषि आधारित उधोगों को बढ़ावा देना चाहिए.

BD Kalla took the meeting
बीडी कल्ला ने ली बैठक

श्रीगंगानगर. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहाल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कल्ला ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिला कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहां पर कृषि आधारित उधोगों को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जिले में फूड प्रोसेसिंग से संबंधित उधोग स्थापित होने चाहिए.

जिससे फल उत्पादक किसानों को लाभ होगा और उन्हें उचित दाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण होने चाहिए. जिससे बेघर परिवारों को पक्के आवास का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलडीएम विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं पर अधिक ध्यान देकर पात्र नागरिकों को लाभान्वित करें.

पढ़ें: CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

कल्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. वे सभी कार्य निर्धारित समय के अनुसार पूरे होने चाहिए. जिन अधिकारियों ने लापरवाही की थी. उन्हें कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सभी ने मिलकर इस महामारी पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है. अधिकारियों, कर्मचारियों, धार्मिक सामाजिक संगठनों, विधायकगणों, सांसदों इत्यादि का पूरा सहयोग मिला.

मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ होने के बाद भी कोविड-19 को लेकर सक्रिय रहे. जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिला है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को अभी भी हल्के में लेने की आवश्यकता नहीं है. आमजन को अलर्ट रहने की जरूरत है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मल्टीपर्पज विधालय गंगानगर में बनने वाले छात्रावास के पट्टे की कार्रवाई आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ किया जाए.

15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो कार्यक्रम चलाए गए हैं. उनका लाभ उन तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पूर्व के लक्ष्यों के अनुसार अधिकारी अपनी प्रगति को बढ़ाए. इसके अलावा कल्ला ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जिले में विधुत तंत्र को विकसित करने और नए जीएसएस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. सूरतगढ़ क्षेत्र के प्रभात नगर में बनने वाले जीएसएस के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिले भर में जो सर्वें का कार्य किया जा रहा है, उसे निरंतर जारी रखें.

श्रीगंगानगर. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहाल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कल्ला ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर जिला कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहां पर कृषि आधारित उधोगों को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जिले में फूड प्रोसेसिंग से संबंधित उधोग स्थापित होने चाहिए.

जिससे फल उत्पादक किसानों को लाभ होगा और उन्हें उचित दाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण होने चाहिए. जिससे बेघर परिवारों को पक्के आवास का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलडीएम विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं पर अधिक ध्यान देकर पात्र नागरिकों को लाभान्वित करें.

पढ़ें: CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

कल्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. वे सभी कार्य निर्धारित समय के अनुसार पूरे होने चाहिए. जिन अधिकारियों ने लापरवाही की थी. उन्हें कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सभी ने मिलकर इस महामारी पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है. अधिकारियों, कर्मचारियों, धार्मिक सामाजिक संगठनों, विधायकगणों, सांसदों इत्यादि का पूरा सहयोग मिला.

मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ होने के बाद भी कोविड-19 को लेकर सक्रिय रहे. जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिला है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को अभी भी हल्के में लेने की आवश्यकता नहीं है. आमजन को अलर्ट रहने की जरूरत है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मल्टीपर्पज विधालय गंगानगर में बनने वाले छात्रावास के पट्टे की कार्रवाई आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ किया जाए.

15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो कार्यक्रम चलाए गए हैं. उनका लाभ उन तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पूर्व के लक्ष्यों के अनुसार अधिकारी अपनी प्रगति को बढ़ाए. इसके अलावा कल्ला ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जिले में विधुत तंत्र को विकसित करने और नए जीएसएस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. सूरतगढ़ क्षेत्र के प्रभात नगर में बनने वाले जीएसएस के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिले भर में जो सर्वें का कार्य किया जा रहा है, उसे निरंतर जारी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.