श्रीगंगानगर. पिछले 18 दिनों से चली आ रही वकीलों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई का विरोध मंत्री गोविंद डोटासरा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है. इसकी घोषणा इलाके के 3 विधायकों, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता के बाद धरने पर बैठे अन्य अधिवक्ताओं की सहमति लेकर की गई है.
बार संघ अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन ने बताया कि प्रभारी मंत्री के साथ वार्ता के दौरान मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, जिला पुलिस अधीक्षक सहित दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रशासनिक जांच करवाने पर सहमति जताई गई है. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से सरकार पर विश्वास करते हुए आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की हड़ताल से जनता परेशान है और अधिवक्ताओं को उनके बारे में भी सोचना चाहिए.
दरअसल, पिछले दिनों एक अधिवक्ता पर उसकी पत्नी ने बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अधिवक्ताओं इस कार्रवाई को गलत बताया है. उनका कहना है कि मामले में बिना चांच किए ही आरोपी पर कार्रवाई की गई है. जिसको लेकर गंगानगर बार एसोसिएशन के वकील पिछले 18 दिनों से हड़ताल कर रहे थे. वकीलों का आरोप था साथी अधिवक्ता को पत्नी ने झूठे आरोप लगाकर फंसाया है. वहीं मामले पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने साथी अधिवक्ता को धारा 169 में रिहा करने और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है.