श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर बुधवार को 3 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया. तीनों जवाहर नगर सेक्टर नंबर 2 के रहने वाले हैं. इन सभी का ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है, इनमें एक 19 माह का बच्चा और उसके माता-पिता शामिल है. पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक गतिविधियां की.
वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते भी मौके पर पहुंचे और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से संबंधित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एसडीएम उमेद सिंह रत्नु, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा भी मौके पर पहुंचे.
सीएमएचओ ने बताया कि दिल्ली निवासी एक दंपति अपने बच्चे और बुजुर्ग माता के साथ 19 मई को जवाहरनगर पहुंचे थे, जिनको विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन किया था, इनमें बच्चे उनके माता-पिता का मंगलवार को सैंपल लिया गया, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं नगर परिषद की ओर से गली को सैनिटाइज किया गया और उसके परिजनों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. विभागीय टीम ने देर रात तक लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग गतिविधियां की. यहां करीब 71 घरों में 369 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं ब्रह्म कॉलोनी में भी गतिविधियां जारी रही और 363 घरों का सर्वे कर 1403 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
यह भी पढ़ें- SHO आत्महत्या मामलाः SOG की टीम पहुंची सादुलपुर, आत्महत्या मामले में जुटाई जानकारी
इसके साथ ही ब्रह्म कॉलोनी में मेडिकल मोबाइल यूनिट के जरिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई. विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे घरों में ही रहे, क्योंकि कोरोना को लेकर एहतियात बरतना बेहद जरूरी है.