ETV Bharat / state

गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में 1 करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक भवन - जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि

श्रीगंगानगर में गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह की याद में स्मारक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसका शिलान्यास रविवार को किया गया. इसकी लागत 1 करोड़ रुपए आएगी.

Jagjit Singh Memorial home at Rs 1 crore in Sriganganagar
गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में 1 करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक भवन
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:05 PM IST

श्रीगंगानगर. विश्व विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह की स्मृति में जी-25 सिविल लाइंस में जगजीत सिंह स्मारक भवन का विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने शिलान्यास किया. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी.

इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि निर्माण में विधायक निधि से 40 लाख और नगर विकास न्यास की ओर से 60 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह स्मारक गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि है. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी. संगीत से तनाव कम होने का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मोबाइल पर संगीत सुनकर तनाव दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम के रूप में हॉल और फर्स्ट फ्लोर पर कमरे बनाए जाएंगे.

पढ़ेंः गजल सम्राट जगजीत सिंह के जन्म दिवस पर श्रीगंगानगर में गजल प्रोग्राम का आयोजन

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने स्मारक को गजल और संगीत प्रेमियों के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि संगीत सुनने से तनाव कम होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को संगीत और सकारात्मक ऊर्जा की तरफ ले जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि यहां संगीत प्रेमी और कलाकार कार्यक्रम कर सकें, इसके लिए जगजीत सिंह स्मारक भवन में ओपन एयर थिएटर का निर्माण भी करवाया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख ने अपने संबोधन में आशा जताई कि यह स्मारक स्व. जगजीत सिंह की स्मृति और संगीत को सदैव जीवंत बनाए रखेगा.

श्रीगंगानगर. विश्व विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह की स्मृति में जी-25 सिविल लाइंस में जगजीत सिंह स्मारक भवन का विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने शिलान्यास किया. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी.

इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि निर्माण में विधायक निधि से 40 लाख और नगर विकास न्यास की ओर से 60 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह स्मारक गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि है. स्मारक बनने से स्थानीय गजल और संगीत प्रेमियों की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी होगी. संगीत से तनाव कम होने का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मोबाइल पर संगीत सुनकर तनाव दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम के रूप में हॉल और फर्स्ट फ्लोर पर कमरे बनाए जाएंगे.

पढ़ेंः गजल सम्राट जगजीत सिंह के जन्म दिवस पर श्रीगंगानगर में गजल प्रोग्राम का आयोजन

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने स्मारक को गजल और संगीत प्रेमियों के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि संगीत सुनने से तनाव कम होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को संगीत और सकारात्मक ऊर्जा की तरफ ले जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि यहां संगीत प्रेमी और कलाकार कार्यक्रम कर सकें, इसके लिए जगजीत सिंह स्मारक भवन में ओपन एयर थिएटर का निर्माण भी करवाया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख ने अपने संबोधन में आशा जताई कि यह स्मारक स्व. जगजीत सिंह की स्मृति और संगीत को सदैव जीवंत बनाए रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.