श्रीगंगानगर. गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल पहुंची. तीन डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल के सभी वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया. यह टीम रविवार को भी अस्पताल का निरीक्षण करेगी. गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिला अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.
इसी के तहत हनुमानगढ़ के अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरिक्षण किया. शनिवार को हुए निरीक्षण में सभी विभागों तथा इसके अलावा अन्य यूनिटों का निरीक्षण भी किया है.
टीम में जांच करने आए डॉ. पवन सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत स्टेट एसेसमेंट किया जा रहा है. जिला अस्पताल में इंस्पेक्शन के दौरान जिला असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब स्टेट एसेसमेंट होगा, जिसके तहत कुल 19 विभाग है. जिसका एसेसमेंट किया जाएगा. 3 सदस्य टीम इन सभी विभागों का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेगी.
पढ़ें- MSP के लिए किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : रामपाल जाट
स्टेट एसेसमेंट में 70 प्रतिशत नंबर मिलने के बाद नेशनल एसेसमेंट के लिए जिला क्वालीफाई हो जाएगा. जिसके बाद नेशनल स्तर पर टीम जांच करेगी. उसके बाद में जिला अस्पताल के प्रति बेड के हिसाब से 10000 रुपए का बजट केंद्र सरकार जारी करेगा. इसके अलावा अवार्ड भी दिया जाएगा. टीम के साथ पीएमओ डॉ. केशव कामरा, नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, डीएचएम सवीविंदर सिंह सहित अनेक डॉक्टर शामिल रहे. टीम रविवार को भी जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
मास्क अभियान चलाया गया
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने शनिवार से मास्क अभियान चलाया है. अभियान के तहत टीमों ने भगत सिंह चौक, गोल बाजार, बस अड्डा सहित शहर के मुख्य मुख्य स्थानों पर राहगीरों से समझाइश करते हुए बिना मास्क घर से नही निकलने की नसीहत दी. वहीं मास्क नहीं पहने हुए राहगीरों को मास्क वितरित किए. ट्रैफिक पुलिस, जिला प्रशासन की टीमें, नगर परिषद व दमकल कर्मियों द्वारा मास्क वितरण किए गए.
बिना मास्क घूम रहे लोगो को समझाया गया कि वे मास्क पहने बगेर घर से बाहर नहीं निकलें. राजस्थान सरकार द्वारा मास्क वितरण अभियान जारी है. जिला प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती करते हुए बाजारों व गली मोहल्लों में चालान काटने का अभियान भी शुरु किया गया. ट्रैफिक पुलिस प्रभारी कुलदीप चारण ने बगैर मास्क वाले राहगीरों को रोककर ना केवल मास्क पहनने पर चेतावनी दी, बल्कि उन्हें मास्क भी पहनाए.