रायसिंहनगर. पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर पति वीरूगिरी पर उतर गया. करीब एक घंटे तक कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देता रहा. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अनु विश्नोई ने पहुंच कर बिल्डिंग पर चढ़े युवक को समझाया. काफी देर तक चली बातचीत के बाद युवक मान गया. जब वह नीचे उतरा, तब पुलिस ने राहत की सांस ली.
रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 31 का रहने वाला हेमराज लंबे समय से वार्ड नंबर 1 में स्थित धिगड़ा क्लासेस में सफाई कार्य करता है. उसका अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते गुरुवार शाम को वह इसी संस्थान की बिल्डिंग पर चढ़ गया. जिसके बाद उसकी पत्नी व उसके बच्चे मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: कंपनी ने नौकरी से निकाला तो हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक, फिर...
काफी देर तक बच्चों के साथ पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई ने बातचीत की. मौके पर परिवारिक सदस्यों के साथ अन्य लोगों द्वारा समझाइश की. जिसके बाद कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग पर आत्महत्या करने चढ़ा पति उतर गया. इस दौरान काफी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ लग गई. पुलिस उपाधीक्षक ने हेमराज व उसकी पत्नी से बातचीत कर उन्हें झगड़ा नहीं करने के लिए समझाया. हेमराज की पत्नी का कहना है कि हेमराज शराब के नशे में घर में झगड़ा करता है. जिसके चलते हर दिन घर में विवाद रहता है.