श्रीगंगानगर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 12 सीटों पर हुए मतदान में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 74.18 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान 72.85 प्रतिशत रहा था. इस लिहाज से इस बार गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. चुनाव आयोग की ओर से प्रारंभिक स्तर पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में 60.23 प्रतिशत, चूरू में 66.18 प्रतिशत, झुंझुनूं में 62.13 प्रतिशत, सीकर में 64.17 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण में 64.41 प्रतिशत, जयपुर में 68.35 प्रतिशत, अलवर में 66.87 प्रतिशत, भरतपुर में 58.38 प्रतिशत, करौली-धौलपुर में 54.52 प्रतिशत, नागौर में 61.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वोटिंग पीलीबंगा में 76.22 प्रतिशत रहा है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से प्रारंभिक सूचना जारी की गई है. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार सादुलशहर में 75.42 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 72.18 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 75.36 प्रतिशत, सूरतगढ़ में 73.44 प्रतिशत, रायसिंहनगर में 75.12 प्रतिशत, संगरिया में 73.14 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 72.98 प्रतिशत, पीलीबंगा में 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ.
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद नकाते ने मतदान में बढ़ोतरी का कारण मतदाताओं की जागरूकता व स्वीप के तहत जागरूक अभियान को बताया है. वहीं उन्होंने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ना अच्छा संकेत है और यहां के मतदाता काफी जागरूक भी है. वहीं स्वीप प्रभारी आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी ने मतदान में बढ़ोतरी होने को यहां के लोगों की जागरूकता व अपने मत के प्रति सजग होना बताया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का लोगों में अच्छा संदेश गया और लोगों ने इतनी तेज गर्मी में भी घरों से बाहर निकलकर उत्साह के साथ मतदान किया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है.
स्वीप प्रभारी सौरभ स्वामी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप सांप सीडी, रैप सॉन्ग, वोट बारात आदि अनेक प्रकार के कार्यक्रम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए. जिसके तहत लोगों का काफी जुड़ाव हुआ. उन्होंने कहा कि इस अभियान में युवा वर्ग सहित सभी वर्गों को मतदान का संदेश व मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई थी. वही श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से हुए मतदान को भी राज्य में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने का बड़ा कारण बताया है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने से भी मतदान शांतिपूर्ण रूप से हुआ, जिसके चलते भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.