ETV Bharat / state

Smuggling on border: पाकिस्तान से ड्रोन से आनी थी हेरोइन, डिलीवरी लेने की फिराक में घूम रहे दो युवक गिरफ्तार - पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी

पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की डिलीवरी लेने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बॉर्डर के करीब 400 मीटर की दूरी पर घूम रहे थे.

heroin smuggling from Pakistan, two arrested in Sriganganagar
Smuggling on border: पाकिस्तान से ड्रोन से आनी थी हेरोइन, डिलीवरी लेने की फिराक में घूम रहे दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 3, 2023, 7:57 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी की फिराक में पुलिस और बीएसएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक बॉर्डर से महज 400 मीटर की दूरी पर घूम रहे थे. दोनों से तीन मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक रावला मंडी थाना इलाके में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी की फिराक में दो युवक इलाके में घूम रहे हैं. ऐसे में बीएसएफ और पुलिस की सयुंक्त टीम बनाई गई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया.

पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

सर्च अभियान के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से तकरीबन 400 मीटर दूर चक 23 केडी रोही से ये दोनों युवक पकडे़ गए. पकड़े गए युवक राजपाल सिंह और अमरजीत सिंह पंजाब के फिरोजपुर जिले के पुलिस थाना लखो के बहराम के निवासी हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान की तरफ बैठे तस्करों से इंटरनेट कालिंग से सम्पर्क कर भारत-पाक सीमा पर पाक की तरफ से ड्रोन के द्वारा हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए वे बॉर्डर के नजदीक आए थे.

पढ़ेंः Drug Trafficking in Jaisalmer : एक और संदिग्ध डिटेन, DIG क्राइम ब्रांच भी पहुंचे जैसलमेर

दोनों के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको को गिरफतार कर लिया है. दोनां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि कल भी क्राइम ब्रांच ने जैसलमेर में 35 करोड़ की हेरोइन तस्करी से जुड़े मामले में मुख्य सरगना बूटा सिंह को सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी की फिराक में पुलिस और बीएसएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक बॉर्डर से महज 400 मीटर की दूरी पर घूम रहे थे. दोनों से तीन मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक रावला मंडी थाना इलाके में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी की फिराक में दो युवक इलाके में घूम रहे हैं. ऐसे में बीएसएफ और पुलिस की सयुंक्त टीम बनाई गई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया.

पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

सर्च अभियान के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से तकरीबन 400 मीटर दूर चक 23 केडी रोही से ये दोनों युवक पकडे़ गए. पकड़े गए युवक राजपाल सिंह और अमरजीत सिंह पंजाब के फिरोजपुर जिले के पुलिस थाना लखो के बहराम के निवासी हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान की तरफ बैठे तस्करों से इंटरनेट कालिंग से सम्पर्क कर भारत-पाक सीमा पर पाक की तरफ से ड्रोन के द्वारा हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए वे बॉर्डर के नजदीक आए थे.

पढ़ेंः Drug Trafficking in Jaisalmer : एक और संदिग्ध डिटेन, DIG क्राइम ब्रांच भी पहुंचे जैसलमेर

दोनों के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको को गिरफतार कर लिया है. दोनां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि कल भी क्राइम ब्रांच ने जैसलमेर में 35 करोड़ की हेरोइन तस्करी से जुड़े मामले में मुख्य सरगना बूटा सिंह को सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.