श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के शव के पास एक बोतल और बाइक भी मिली है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी कृष्ण लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मला नाम की यह महिला कल शाम से लापता थी. उसके पति ने बताया कि निर्मला के साथ उसकी शादी 6 वर्ष पहले हुई थी. निर्मला की एक गैस एजेंसी के पास किराना की दुकान थी. कल शाम को वह किसी काम से हरियाणा गया हुआ था. किराना की दुकान उसकी पत्नी ही चलाती थी.
निर्मला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने कल वापस घर जाने के लिए अपने घर से किसी रिश्तेदार को बुलाया और जब रिश्तेदार बाइक लेकर दुकान पर पहुंचा तब उसकी पत्नी ने कहा कि वह 15 मिनट में दर्शन सिंह नामक युवक से पैसे लेकर वापस आ रही है, लेकिन वह वापस नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद जब रिश्तेदार ने उसकी पत्नी को फोन मिलाया तो उसका फोन भी बंद आया. इस घटना की सूचना मिलने पर निर्मला का पति वापस आया और निर्मला की तलाश करने लगा. देर रात तक निर्मला की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
पढ़ें: झुंझुनू: बुजुर्ग महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
उधर दर्शन सिंह भी अपने घर पर नहीं मिला और उसका फोन भी लगातार बंद आ रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह निर्मला का शव गैस एजेंसी के गोदाम के पास अधजली अवस्था में मिला. शव के पास उसकी बाइक, चश्मा और चप्पल भी पड़ी हुई मिली. इस शव के पास एक बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये हैं और दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.