जयपुर : सीकर में उत्तरी हवाओं का असर लगातार बना हुआ है. दिन में तेज धूप के बावजूद रात में तापमान में गिरावट जारी है और बीती रात यहां पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच गया. सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. आगामी दिनों में शीतलहर चलने की संभावना कम है. सीकर में शनिवार सुबह मौसम साफ था, लेकिन तेज सर्दी रही. जमाव बिंदु के पास पारा पहुंचने के कारण ठिठुरन थी. नमी अधिक होने के कारण दिन में भी सर्दी का असर बना रहा.
शेखावाटी में सबसे कम तापमान : शेखावाटी में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. बीती रात फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, सीकर में 6 डिग्री और पिलानी में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य है और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच रह सकता है. अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट, फरवरी के आखिर में बदलेगा मौसम
यह रहा राजस्थान का तापमान : शुक्रवार को प्रदेश में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शेखावाटी के अलावा अन्य शहरों में करौली 4.3, दौसा 4.6, हिल स्टेशन माउंट आबू 5.2, लूणकरणसर 5.7 , डबोक 6.6 , सिरोही और चित्तौड़गढ़ 6.7 , अंता (बारां) 6.9, नागौर 7.1 , वनस्थली में 7.3 , संगरिया और भीलवाड़ा में 7.4 , जैसलमेर 7.5 , आबू रोड 7.6 , धौलपुर 9.2 , अलवर में 9.5 , गंगानगर और कोटा 9.8 और राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा.