श्रीगंगानगर. विजयनगर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में रविवार रात को करीब ढाई बजे घर में घुसकर चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर नकदी और जेवरात लूटकर ले गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर-18 निवासी बनवारीलाल कुब्बा के परिवार के सभी लोग शनिवार की रात को सोए हुए थें. रात करीब ढाई बजे छत के रास्ते से चार हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए और आते ही बदमाशों ने उनके बेटे और बहू से मारपीट की. आवाज सुनकर घर के सभी लोग आ गए. लेकिन, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश वहां से नकदी और जेवरात लेकर मुख्य गेट खुलवाकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. नाकेबंदी कराई गई और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें. एनएमसी बिल और आरटीआई बिल को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
वहीं, इस संबंध में बनवारीलाल कुब्बा ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बदमाशों की मारपीट में घायल हुए गौरीशंकर और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.