सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर के वार्ड नंबर 18 में गुरुग्राम से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आने की सूचना पर सादुलशहर प्रशासन सतर्क हुआ और एसडीएम हवाई सिंह यादव और तहसीलदार हरीश टांक पुलिस बल के साथ वार्ड में पहुंचे और पॉजिटिव महिला के कॉन्टैक्ट की जानकारी जुटाई.
राहत की बात यह है की गुरुग्राम से आया यह दंपति सीधा अस्पताल पहुंचा था और शहर में कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है. हालांकि, दंपती के चाचा का इनके कॉन्टैक्ट में रहने के कारण एहतियात के तौर पर वार्ड-18 और मैदान कॉलोनी की दो गलियों को सील किया गया है. जानकारी के अनुसार दंपति के परिजन और चाचा के परिवार के लोगों को सोमवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके सैंपल लिए जायेंगे.
गौरतलब है कि दो दिन पहले यह महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार हो कर ग्रुरुग्राम से सादुलशहर पहुंची थी. रास्ते में कुछ देर अपने मायके में भी रुकी थी. फिलहाल प्रशासन इस दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है.