सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ की राजियासर उपतहसील में शनिवार दोपहर एक दुकान में रखे डीजल के बैरलों में अचानक आग लग गई. भीषण धुआं उठता देख आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.
पढ़ें- आंखों में मिर्ची डालकर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 90 हजार की लूट
आग लगने की सूचना मिलने पर राजियासर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी भी मौके पर पहुंचे ओर नगरपालिका की दमकल को सूचना दी. इसके बाद सूरतगढ़ से पालिका की बड़ी दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं, आग लगने से दुकान में रखा हजारों लीटर अवैध डीजल और केमिकल के अलावा दुकान में रखा गेहूं भी जलकर राख हो गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, राजियासर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लंबे समय से चल रहा है अवैध डीजल का गोरखधंधा
बता दें, राजियासर एनएच- 62 पर लंबे समय से अवैध डीजल का गोरखधंधा चल रहा है. यह डीजल पंजाब से लाकर आसपास के गांवों में 1 रुपए सस्ता बेचा जाता है. वहीं, लोगों का आरोप है कि सांठगांठ के कारण पुलिस भी मामले में कार्रवाई नहीं करती है.