श्रीगंगानगर. सोमवार को विधायक राजकुमार गौड़ की मौजूदगी में एफसीआई व मंडी समिति के अधिकारियों ने खरीद शुरू करवाई. गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सबसे पहले किसान को ई-मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद एफसीआई के कर्मचारी की ओर से मंडी समिति में टोकन जारी किया जाएगा. टोकन जारी होने के बाद एफसीआई निर्धारित किए गए कर्म के अनुसार गेहूं की खरीद करेगी.
विधायक ने कृषि उपज मंडी के उप निदेशक बीएल कालवा, सचिव लाजपत राय खुराना, एफसीआई के डीएम चक्रेश कुरलीन से खरीद व्यवस्था व लक्ष्य की जानकारी ली. उन्होंने खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने की हिदायत अधिकारियों को दी. मंडी सचिव ने बताया कि अगर उठाव सही रहा तो सप्ताह में एक दुकान का दो बार नंबर आएगा. एसे में उम्मीद है कि खरीद में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
एफसीआई डीएम चक्रेश के अनुसार इस बार श्रीगंगानगर मंडी में 20 लाख कट्टे गेहूं खरीद की जाएगी. फिलहाल 75% खरीद का बारदाना उपलब्ध है. इसके अलावा और भी बारदाना मंगवाया गया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा. गेहूं खरीद के लिए कृषि उपज मंडी समिति की ओर से 3 ट्रम बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव -2021ः प्रचार के दौरान सावधानी से ही सुरक्षित चुनाव संभव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
सोमवार को पहले ट्रेम में दुकान नंबर 1,4,7,10 मंगलवार को दूसरी ट्रेम में 2,5,8,11 और बुधवार को तीसरे चरण में दुकान नंबर 3,6,9,12 के सीक्वेंस से खरीद की जाएगी. पहले दिन जैसे ही गेहूं की खरीद शुरू हुई तो किसानों में फसल को मंडी में पहुंचाने को लेकर मारामारी मच गई. मंगलवार से हर रोज मंडियों में नियमित रूप से सुबह 6:00 से शाम 8:00 बजे तक गेहूं खरीद की व्यवस्था रहेगी. ईमित्र के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन करवाने के वक्त जमाबंदी की प्रति और उत्पादन के संबंध में स्व घोषणा प्रमाण देना होगा. इसके बाद मंडी में गेहूं बेचान के समय किसान को जमाबंदी स्व घोषणा प्रमाण,बैंक खाता,पासबुक और आधार कार्ड की प्रति देनी होगी किसान को गेहूं मंडी के तीन नंबर गेट से लाना होगा जबकि की निकासी दो व चार नंबर गेट से रहेगी.