ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में दूषित पेयजल समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर में बुधवार को दूषित पेयजल समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की बात कही.

Sri Ganganagar news, rajasthan news
दूषित पेयजल समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:04 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब से आ रहे दूषित पानी, रेगुलेशन में हो रही गडबड़ी और पानी चोरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया.

जिला कलेक्टर से मिलने से पहले किसान महाराजा गंगासिंह चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पहुंचे. यहां मौजूद पुलिस जाब्ता ने किसानों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने. इसपर पुलिस अधिकारियों ने 11 किसानों के एक शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर से मिलवाया.

दूषित पेयजल समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: किसान के खेतों में घुसे बदमाश, पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय

जहां किसानों ने जिला कलेक्टर से मिलकर उनकों ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि कोरोना के कारण रेगुलेशन समिति की नियमित बैठकों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में सिंचाई पानी का रेगुलेशन गड़बड़ा गया है. ऐसे में किसानों को निर्धारित रेगुलेशन जारी किया जाए. ताकि पानी वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो.

इसके अलावा किसानों ने समिति की नियमित बैठक शुरू करवाने की मांग की है. इसके अलावा पंजाब से गंगनहर और आईजीएनपी में आने वाले दूषित पानी पर भी स्थाई रूप से रोक लगाने की मांग करते हुए शुद्ध पेयजल की मांग की है.

श्रीगंगानगर. पंजाब से आ रहे दूषित पानी, रेगुलेशन में हो रही गडबड़ी और पानी चोरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया.

जिला कलेक्टर से मिलने से पहले किसान महाराजा गंगासिंह चौक पर एकत्रित हुए. इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पहुंचे. यहां मौजूद पुलिस जाब्ता ने किसानों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने. इसपर पुलिस अधिकारियों ने 11 किसानों के एक शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर से मिलवाया.

दूषित पेयजल समस्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: किसान के खेतों में घुसे बदमाश, पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय

जहां किसानों ने जिला कलेक्टर से मिलकर उनकों ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि कोरोना के कारण रेगुलेशन समिति की नियमित बैठकों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में सिंचाई पानी का रेगुलेशन गड़बड़ा गया है. ऐसे में किसानों को निर्धारित रेगुलेशन जारी किया जाए. ताकि पानी वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो.

इसके अलावा किसानों ने समिति की नियमित बैठक शुरू करवाने की मांग की है. इसके अलावा पंजाब से गंगनहर और आईजीएनपी में आने वाले दूषित पानी पर भी स्थाई रूप से रोक लगाने की मांग करते हुए शुद्ध पेयजल की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.