श्रीगंगानगर. जिले में सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा उबाल पर है और पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन उग्र होता जा रहा है. सोमवार को जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में नई धानमंडी से ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली. भारी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया.
जिला कलेक्ट्रेट पहुंचते ही किसान नेताओं के आह्वान पर किसान अपने-अपने ट्रैक्टर कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के इर्द-गिर्द चलाने लगे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने संबोधित करते हुए पुलिस-प्रशासन व सिंचाई विभाग को चेताया कि यदि जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया, तो आंदोलन और तेज होगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता कलेक्ट्रेट के आसपास तैनात रहा. इसके बाद किसान ट्रैक्टर लेकर साधुवाली हाइवे जाम में शामिल होने निकलने लगे.
साधुवाली में हाइवे जाम: जीकेएस के बैनर तले किसानों द्वारा साधुवाली में तीन दिन से हाइवे जाम किया हुआ है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज हाइवे जाम का कार्यक्रम प्रस्तावित रहा, जिसके अनुरूप किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और साधुवाली जाम में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे. गंगनहर में पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर जीकेएस और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अलग-अलग आंदोलन किया जा रहा है. साधुवाली के पास पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर हाइवे जाम करने से राहगीरों को परेशानी हुई. वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.
पढ़ें: गंगनहर में पूरा पानी नहीं छोड़े जाने से नाराज किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर किया जाम
आपको बता दें कि पंजाब सरकार से पानी छोड़ने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. किसान नेता अमर बिश्नोई ने कहा कि गंगनहर में सिंचाई पानी नहीं मिलना राजस्थान सरकार की नाकामी, पंजाब सरकार की दादागिरी और केंद्र सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा कि सब सरकार मिल कर किसान को बर्बाद करने पर तुली हुई है. किसानों ने कहा कि जब तक गंगनहर में पानी नहीं छोड़ा जाता, तब किसान पीछे नहीं हटेंगे.