जयपुर : जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर ब्रेक लगा दिया गया है. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की रविवार को मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक कालीचरण सराफ, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव और निदेशक कुमार पाल गौतम की मौजूदगी में अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण जयपुर में भर्ती को स्थगित करने पर समझौता हुआ. इसके साथ ही अब सफाई कर्मचारी 7 दिन की हड़ताल को खत्म करते हुए झाड़ू उठाकर शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए फील्ड में उतरेंगे.
ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को स्थगित किया गया है. बाकी राजस्थान में भर्ती को लेकर 7 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. : झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने हड़ताल वापस ली है. साथ ही अब आगामी भर्ती समझौते के अनुसार होगी, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी. : कालीचरण सराफ, विधायक
पढ़ें. राइजिंग राजस्थान के चलते संवारा जा रहा शहर, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल फेर रही पानी
संविदा आधार पर भर्ती : समझौता वार्ता के बाद सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जयपुर शहर में सफाई कर्मचारी पद के लिए बनाए जा रहे अनुभव प्रमाण पत्र गलत थे. वाल्मीकि समाज से जुड़े कर्मचारियों के तो अनुभव प्रमाण पत्र ही नहीं बनाए गए, जिसकी वजह से वाल्मीकि समाज के कर्मचारी इस भर्ती से वंचित होते. ऐसे में सफाई कर्मचारी यूनियन की जो मांग थी उसे मद्देनजर रखते हुए हेरिटेज और ग्रेटर निगम में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती को स्थगित किया गया है और आने वाली भर्ती संविदा आधार पर किए जाने का आश्वासन दिया है.
हड़ताल को स्थगित करने का ऐलान : इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने सफाई कर्मचारियों की 7 दिन से चल रही हड़ताल को स्थगित करने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि राइजिंग राजस्थान को मद्देनजर रखते हुए जयपुर शहर वाल्मीकि समाज का एक-एक कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेगा और राजस्थान में आने वाले मेहमानों का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में 23 हजार 820 पदों की बजाय अब 19 हजार 743 पदों पर ही सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी. फिलहाल, संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ और प्रशासन के बीच हुए समझौते के अनुसार ग्रेटर नगर निगम के 3370 और हेरिटेज नगर निगम के 707 पदों पर होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती को स्थगित किया गया है. आगामी दिनों में यह भर्ती संविदा पर होगी. इस समझौते के साथ सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी हड़ताल को भी खत्म किया.