ETV Bharat / state

कॉलेज में पैंथर के आने से दहशत, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

अलवर के आरआर कॉलेज में पैंथर की आने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Movement of the Panther
Movement of the Panther (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

अलवर. शहर के बीच स्थित आरआर कॉलेज में रविवार शाम को पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. हालांकि, वनकर्मियों को कहीं भी पैंथर के मूवमेंट के संकेत नहीं मिले. इसके बावजूद, कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क से वन विभाग के रेंजर यह मान रहे हैं कि पैंथर का अंदेशा जता रहे हैं.

वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि आरआर कॉलेज के पास पैंथर देखा गया है। लोगों ने बताया कि जब वे शाम के समय वॉक कर रहे थे, तब अचानक कॉलेज के गेट के पास पैंथर दिखाई दिया. इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च किया, लेकिन पैंथर का मूवमेंट कहीं नहीं पाया गया. हालांकि, कॉलेज के गेट के पास पगमार्क मिले, जो संभवतः पैंथर के हो सकते हैं.

पैंथर के पगमार्क मिले (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: जयपुर-सिरोही में पैंथर ने श्वान पर किया हमला, मुकाबला देख दंग रह जाएंगे

रेंजर शंकर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें, क्योंकि वाइल्डलाइफ, विशेषकर पैंथर, का मूवमेंट रात में ज्यादा होता है. वन विभाग की टीम ने यह भी बताया कि आरआर कॉलेज के पास एक बड़ा और घना जंगल है, जिसमें पैंथर छुपा हो सकता है और संभवतः जंगल की ओर चला गया हो. पैंथर की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है. रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अलवर. शहर के बीच स्थित आरआर कॉलेज में रविवार शाम को पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर और वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. हालांकि, वनकर्मियों को कहीं भी पैंथर के मूवमेंट के संकेत नहीं मिले. इसके बावजूद, कॉलेज के अंदर रास्ते पर मिले पगमार्क से वन विभाग के रेंजर यह मान रहे हैं कि पैंथर का अंदेशा जता रहे हैं.

वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि आरआर कॉलेज के पास पैंथर देखा गया है। लोगों ने बताया कि जब वे शाम के समय वॉक कर रहे थे, तब अचानक कॉलेज के गेट के पास पैंथर दिखाई दिया. इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च किया, लेकिन पैंथर का मूवमेंट कहीं नहीं पाया गया. हालांकि, कॉलेज के गेट के पास पगमार्क मिले, जो संभवतः पैंथर के हो सकते हैं.

पैंथर के पगमार्क मिले (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

पढ़ें: जयपुर-सिरोही में पैंथर ने श्वान पर किया हमला, मुकाबला देख दंग रह जाएंगे

रेंजर शंकर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें, क्योंकि वाइल्डलाइफ, विशेषकर पैंथर, का मूवमेंट रात में ज्यादा होता है. वन विभाग की टीम ने यह भी बताया कि आरआर कॉलेज के पास एक बड़ा और घना जंगल है, जिसमें पैंथर छुपा हो सकता है और संभवतः जंगल की ओर चला गया हो. पैंथर की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है. रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.