श्रीगंगानगर. जिल के समेजा थाना क्षेत्र के गांव 6 एपीडी में आज एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. किसान घर से खेत की ओर लोहे की पाइप लेकर अपने खेत में कृषि कार्य के लिए जा रहा था. जहां अचानक रास्ते में उसकी पाइप हाईटेंशन विद्युत लाइनों से टकरा गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
इसके बाद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए तुरंत श्री विजयनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर हवलदार सहीराम मौके पर पहुंचे और मामले में परिजनों से रिपोर्ट ली.
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक राम उत्तर पेमाराम उम्र 38 साल निवासी 5 एपीडी था, जो सुबह अपने घर से परिजनों को खेत में जाने का बताकर कर निकला था. जहां खेत में साथ जाते हुए कृषि कार्य में उपयोग के लिए लोहे की पाइप खुद ही उठाकर खेत में लेकर जा रहा था.
पढ़ें: जोधपुर : ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत
अचानक रास्ते में यह पाइप हाईटेंशन विद्युत लाइनों से टकरा गई. जिसके चलते बुरी तरह झुलसने से किसान की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की ओर से परिजनों की रिपोर्ट पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. किसान की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.