श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष निरोधात्मक कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है. उपनिरीक्षक थाना स्टाफ एवं चौकी रिडमलसर स्टाफ ने गांव भुरेकी, 67 एलएनपी ग्राम पंचायत रिडमलसर में अवैध शराब निर्माण करने के संभावित स्थानों जोहड़, पायतन व आसपास की खाली जगहों पर गुरुवार को 1500 लीटर लाहन नष्ट किया गया.
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि 16 जनवरी से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 20 गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं अभियान के तहत 26 अभियोग दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध देशी मदिरा 64.5 लीटर, हथकढ़ (बोतल में ) 177.65 लीटर जब्त की गई है. अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब का 35150 लीटर लाहन नष्ट किया गया है.
पढ़ें- सिरोही में अवैध शराब से भरी कंटेनर जब्त, 50 लाख रुपए की शराब बरामद
अभियान के तहत आबकारी विभाग ने डोडा पोस्त की तस्करी करने वालो के खिलाफ कारवाई करते हुए 22.5 किलो अवैध डोडा पोस्त भी जब्त किया गया है. अभियान के तहत पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 23 भट्टियां नष्ट की गई हैं.