ETV Bharat / state

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कर्मचारी पर 1 करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:51 PM IST

रायसिंहनगर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कर्मचारी पर एक करोड़ के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है. गबन की राशि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने पारित की, जिसे आरोपी कर्मचारी खुद के जानकारों के खातों में डलवा लिया.

Sri Ganganagar Fraud Case
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां जिले के रायसिंहनगर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कर्मचारी, सहायक नाजिर मनोहरलाल वधवा पर एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा न्यायालय के रीडर रवि सिंह ने दर्ज करवाया है.

मामले के अनुसार रीडर रवि सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सहायक नाजिर मनोहर लाल वधवा ने अन्य लोगों के साथ मिल कर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायसिंहनगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाता सं.51035651782 में से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का गबन कर लिया. रीडर ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता राजीव जग्गा ने अवगत करवाया कि उनके प्रकरण दावेदार शंकुतला व गौरीशंकर को अधिकरण द्वारा जारी चेक पर्याप्त राशि नहीं होने कारण भुगतान नहीं मिल पाया.

पढ़ें : Sanjivani Credit Cooperative Society Scam : एसओजी अब थानों में भेज रही परिवाद, जोधपुर में 14 मामले दर्ज

अधिकरण के बैंक खाते की स्टेटमेंट प्राप्त करके अवलोकन करने पर पता चला कि खाता में जमाशुदा राशि को कर्मचारी मनोहर लाल वधवा ने अलग-अलग दिवसों पर खुद के बैंक खाते, अंजू वधवा, खेताराम, किरपाराम व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के बैंक खाता में राशि को अवैध रूप से अंतरित कर लिया.

गौरतलब है कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा केवल दावेदार और डिक्रीदार के हक में ही राशि की अदायगी के लिए चेक जारी किया जाता है. गबन की राशि करीब एक करोड़ रुपये से भी अधिक है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां जिले के रायसिंहनगर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कर्मचारी, सहायक नाजिर मनोहरलाल वधवा पर एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा न्यायालय के रीडर रवि सिंह ने दर्ज करवाया है.

मामले के अनुसार रीडर रवि सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सहायक नाजिर मनोहर लाल वधवा ने अन्य लोगों के साथ मिल कर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायसिंहनगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाता सं.51035651782 में से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का गबन कर लिया. रीडर ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता राजीव जग्गा ने अवगत करवाया कि उनके प्रकरण दावेदार शंकुतला व गौरीशंकर को अधिकरण द्वारा जारी चेक पर्याप्त राशि नहीं होने कारण भुगतान नहीं मिल पाया.

पढ़ें : Sanjivani Credit Cooperative Society Scam : एसओजी अब थानों में भेज रही परिवाद, जोधपुर में 14 मामले दर्ज

अधिकरण के बैंक खाते की स्टेटमेंट प्राप्त करके अवलोकन करने पर पता चला कि खाता में जमाशुदा राशि को कर्मचारी मनोहर लाल वधवा ने अलग-अलग दिवसों पर खुद के बैंक खाते, अंजू वधवा, खेताराम, किरपाराम व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के बैंक खाता में राशि को अवैध रूप से अंतरित कर लिया.

गौरतलब है कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा केवल दावेदार और डिक्रीदार के हक में ही राशि की अदायगी के लिए चेक जारी किया जाता है. गबन की राशि करीब एक करोड़ रुपये से भी अधिक है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.