श्रीगंगानगर. दो दिनों से रुक रुक कर लगातर हो रही बरीश से गुरूनगर में एक मकान में सीलन आने के कारण कमरे की छत गिर गई. छत गिरने से हुए हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. वहीं हादसे के दौरान बच्चों में कोहराम मच गया.
कमरे की छत गिरने के बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
वहीं लोगों ने बताया कि लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण मकान में सीलन आ गई और इसके चलते एक कमरे की छत ढह गई. मौके पर आए लोगों ने घायलों और मृतक को मलबे से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ेंः नींदड़ जमीन सत्याग्रह पर सतीश पूनिया ने कहा- सरकार ऐसे ही काम करती रही तो सभी लोगों को लेनी पड़ेगी
सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि गुरुनगर के वार्ड 11 में जब्बार अब्बास का मकान है. 54 वर्षिय जब्बार अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद कमरे में बैठे थे. जबकि जब्बार अब्बास की पत्नी सहनाज पास ही दुकान पर परचून का सामान लेने के लिए गई हुई थी. जब्बार का पुत्र दानिश और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर थे.
इसी दौरान अचानक कमरे की छत उनके ऊपर आ गिरी. छत गिरने की आवाज में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे 5 सदस्यो को मलबे से बाहर निकाला. हादसे में ननिबेगम की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी इस्माइल खान और पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीतसिंह सेवदा राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार और पटवारी ने जायजा भी लिया. घटना में घायल बालिकाओं के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.