ETV Bharat / state

सूरतगढ़: प्रेम संबंधों के चलते देवर-भाभी ने नहर में कूदकर की खुदकुशी - Sriganganagar News

सूरतगढ़ के आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट दो शव मिले थे. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. दोनों मृतक रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे. वहीं दोनों ने प्रेम संबंध के कारण आत्महत्या की थी.

Suratgarh news, श्रीगंगानगर न्यूज
सूरतगढ़ में देवर भाभी ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बिरधवाल पुलिस को आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट एक युवक और एक विवाहिता का शव बरामद हुआ था. मृतक आपस में देवर-भाभी थे. मृतक युवक की पहचान राकेश पुत्र रोहताश वाल्मिकी निवासी चेतरामवाला चक(पीलीबंगा) और मृतका प्रियंका पुत्री बृजलाल निवासी गांव चाईया (रावतसर) की रहने वाली थी.

पुलिस को दोनों के शव शनिवार को 245 आरडी नहर में मिले, जो आपस में एक-दूसरे से चुन्नी से बंधे हुए थे. बिरधवाल चौकी प्रभारी महेंद्र बरावड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट नहर में एक युवक-युवती के शव तैर रहे हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों शवों की राकेश और प्रियंका के रूप में पहचान की. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता बृजलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है.

युवक-युवती 28 से घर से लापता, दोनो ने प्रेम-प्रसंग के चलते दी जान

जानकारी के अनुसार प्रियंका काफी दिनों से अपने पीहर चाईयां में रहती थी, जो 28 फरवरी को घर से लापता हो गई थी. जिसकी उसकी पिता बृजलाल ने 1 मार्च को रावतसर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं युवक राकेश भी 28 को घर से लापता हो गया था. जिसकी 1 मार्च को पीलीबंगा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' का किया आगाज

पुलिस के अनुसार प्राथमिक दृष्ट्यता में दोनो भाभी-देवर में प्रेम-संबंध थे, जिन्होंने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में परिजनों को भनक तक नहीं लगी. मृतका प्रियंका के 2 बेटी थी, जबकि राकेश अविवाहित था.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बिरधवाल पुलिस को आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट एक युवक और एक विवाहिता का शव बरामद हुआ था. मृतक आपस में देवर-भाभी थे. मृतक युवक की पहचान राकेश पुत्र रोहताश वाल्मिकी निवासी चेतरामवाला चक(पीलीबंगा) और मृतका प्रियंका पुत्री बृजलाल निवासी गांव चाईया (रावतसर) की रहने वाली थी.

पुलिस को दोनों के शव शनिवार को 245 आरडी नहर में मिले, जो आपस में एक-दूसरे से चुन्नी से बंधे हुए थे. बिरधवाल चौकी प्रभारी महेंद्र बरावड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट नहर में एक युवक-युवती के शव तैर रहे हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों शवों की राकेश और प्रियंका के रूप में पहचान की. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता बृजलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है.

युवक-युवती 28 से घर से लापता, दोनो ने प्रेम-प्रसंग के चलते दी जान

जानकारी के अनुसार प्रियंका काफी दिनों से अपने पीहर चाईयां में रहती थी, जो 28 फरवरी को घर से लापता हो गई थी. जिसकी उसकी पिता बृजलाल ने 1 मार्च को रावतसर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं युवक राकेश भी 28 को घर से लापता हो गया था. जिसकी 1 मार्च को पीलीबंगा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' का किया आगाज

पुलिस के अनुसार प्राथमिक दृष्ट्यता में दोनो भाभी-देवर में प्रेम-संबंध थे, जिन्होंने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में परिजनों को भनक तक नहीं लगी. मृतका प्रियंका के 2 बेटी थी, जबकि राकेश अविवाहित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.