ETV Bharat / state

डीएसटी टीम ने छापा मार कर 15750 लीटर नकली डीजल पकड़ा, आरोपी 6 माह से कर रहा था कारोबार - Rajiyasar police station area

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बुधवार को डीएसटी टीम ने राजियासर थाना क्षेत्र में मोकलसर पंचायत के गांव राजियासर गांव में छापा मार कर भारी मात्रा में नकली डीजल पकड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूरतगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest Hindi news of Sriganganagar
डीएसटी टीम ने छापा मार कर 15750 लीटर नकली डीजल पकड़ा
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:52 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ की डीएसटी टीम ने बुधवार को राजियासर थाना क्षेत्र में मोकलसर पंचायत के गांव राजियासर गांव में छापा मार कर भारी मात्रा में नकली डीजल पकड़ा है.

नकली डीजल पकड़ने की कार्रवाई की सूचना मिलने पर राजियासर डीएसपी शिवरतन गोदारा और एसएचओ विक्रम तिवाड़ी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. स्पेशल टीम की ओर से रसद विभाग को सूचना देने पर डीएसओ राकेश सोनी और प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार कार्रवाई स्थल पहुंचे.

डीएसटी के एसआई संदीप खीचड़ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मौके से 4 प्लास्टिक टंकी मिली, इनमें 2 टंकियों में 38 लीटर, 1 में 1 हजार और 1 टंकी में 750 लीटर नकली डीजल भरा हुआ था, साथ ही 52 ड्रम अलग से डीजल के भरे हुए मिले व 10 से अधिक खाली ड्रम जब्त किए. रसद विभाग ने जब्त किए नकली डीजल की मात्रा लगभग 15,750 लीटर बताई है.

डीएसटी टीम ने यह कार्रवाई प्रेमसिंह राजपूत के मकान और नोहरे पर करते हुए डीजल जब्त किया. टीम ने रसद विभाग को सौंप दिया. रसद विभाग ने मोकलसर सरपंच को जब्त किया डीजल सुपुद्र किया है. स्पेशल टीम में एसआई खीचड़, एसआई पवन सहारण, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुलड़िया, लखन मीणा, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुलड़िया, कांस्टेबल राजेंद्र, अजय प्रताप और दिनेश शामिल थे.

पढ़ें- गाजरमण्डी की घोषणा नहीं होने से किसानो में मायूसी

स्पेशल टीम के एसआई संदीप खीचड़ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध डीजल का कारोबार करने वालों के पीछे 15 दिन से सूचना एकत्रित की जा रही थी. टीम ने दोपहर 3 बजे शुरू की कार्रवाई देर रात तक जारी थी. खीचड़ ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह राजूपत पिछले 6 माह से नकली डीजल बेचने का कारोबार कर रहा था.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ की डीएसटी टीम ने बुधवार को राजियासर थाना क्षेत्र में मोकलसर पंचायत के गांव राजियासर गांव में छापा मार कर भारी मात्रा में नकली डीजल पकड़ा है.

नकली डीजल पकड़ने की कार्रवाई की सूचना मिलने पर राजियासर डीएसपी शिवरतन गोदारा और एसएचओ विक्रम तिवाड़ी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. स्पेशल टीम की ओर से रसद विभाग को सूचना देने पर डीएसओ राकेश सोनी और प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार कार्रवाई स्थल पहुंचे.

डीएसटी के एसआई संदीप खीचड़ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मौके से 4 प्लास्टिक टंकी मिली, इनमें 2 टंकियों में 38 लीटर, 1 में 1 हजार और 1 टंकी में 750 लीटर नकली डीजल भरा हुआ था, साथ ही 52 ड्रम अलग से डीजल के भरे हुए मिले व 10 से अधिक खाली ड्रम जब्त किए. रसद विभाग ने जब्त किए नकली डीजल की मात्रा लगभग 15,750 लीटर बताई है.

डीएसटी टीम ने यह कार्रवाई प्रेमसिंह राजपूत के मकान और नोहरे पर करते हुए डीजल जब्त किया. टीम ने रसद विभाग को सौंप दिया. रसद विभाग ने मोकलसर सरपंच को जब्त किया डीजल सुपुद्र किया है. स्पेशल टीम में एसआई खीचड़, एसआई पवन सहारण, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुलड़िया, लखन मीणा, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुलड़िया, कांस्टेबल राजेंद्र, अजय प्रताप और दिनेश शामिल थे.

पढ़ें- गाजरमण्डी की घोषणा नहीं होने से किसानो में मायूसी

स्पेशल टीम के एसआई संदीप खीचड़ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध डीजल का कारोबार करने वालों के पीछे 15 दिन से सूचना एकत्रित की जा रही थी. टीम ने दोपहर 3 बजे शुरू की कार्रवाई देर रात तक जारी थी. खीचड़ ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह राजूपत पिछले 6 माह से नकली डीजल बेचने का कारोबार कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.