श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी के वार्ड नंबर 5 में कुछ नशेड़ी युवकों ने मोहल्ले में काफी हंगामा कर दिया. जानकारी के अनुसार युवकों को मोहल्ले के लोगों ने किसी बात को लेकर रोक-टोक कि थी. इन असामाजिक तत्वों ने इस बात पर जमकर उत्पात मचाते हुए पत्थरबाजी तक की.
मोहल्ले में हुई पत्थरबाजी के बाद वार्डवासियों ने पुरानीआबादी थाने में पहुंचकर शिकायत बताई. इसके बाद असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मोहल्ले वासियों ने पुरानी आबादी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन देने आए वार्ड वासियों में साहिल, बिन्नी,गुलशन भाटिया लियाकत सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने गाली गलौज करते हुए मोहल्ले में पत्थरबाजी शुरू कर दी. इनके हमले से लोगों में भय व्याप्त हो गया. सूचना देने के बावजूद रात में थाने से पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे. आक्रोशित वार्ड वासियों ने नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ेंः एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड
वार्ड नंबर 5 के लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान के पास कुछ नशेड़ी युवक रोजना आकर नशा करते है और फिर हंगामा करने लग जाते है. आसपास के लोग जब उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं तो वे गाली गलौज करते हैं. देर रात भी इसी तरह की घटना हुई. लोगों ने बताया कि पत्थरबाजी में काफी लोगों को चोट लगी है. वहीं, आसपास के लोगों के खिड़कियों के शीशे और दरवाजे वगैरह भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.