ETV Bharat / state

अब किसी की हिम्मत नहीं होगी महिलाओं की तरफ आंख उठाकर देखने की-दीया कुमारी - rajasthan government

दीया कुमारी ने गजसिंहपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए, लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब किसी की भी हिम्मत नहीं होगी कि वह महिलाओं की तरफ आंख उठाकर भी देखे.

दीया कुमारी की जनसभा
दीया कुमारी की जनसभा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 5:29 PM IST

अब किसी कि हिम्मत नहीं होगी महिलाओं की तरफ आंख उठाकर देखने की-दीया कुमारी

श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को पदमपुर और गजसिंहपुर के दौरे पर रहीं. दीया कुमारी ने पदमपुर में एक रोड किया, तो वहीं गजसिंहपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह को विजयी बनाने की अपील की.

पीएम मोदी का जताया आभार : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को विधानसभा और संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है और महिलाओं का सम्मान किया है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के समय महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब किसी की भी हिम्मत नहीं होगी कि, वह महिलाओं की तरफ आंख उठाकर भी देखे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो अत्याचार करेगी और न ही करने देगी. अब हर जिले में महिला थाना खुलेगा और महिलाओं कि सुनवाई होगी. दीया कुमारी ने मंच से महिलाओं के साथ हमेशा खड़े होने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को जल्दी ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार,प्रगति के पथ पर बढ़ेगा प्रदेश

नशे की समस्या का भी किया जिक्र : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जिले में नशे का प्रचलन बहुत है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस के राज में नशे का प्रचलन बढ़ा और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बड़ी संख्या में युवा वर्ग नशे के दलदल में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही है. नशे से निजात पाने के लिए अलग से योजना बनाकर कार्य किया जाएगा.

अब किसी कि हिम्मत नहीं होगी महिलाओं की तरफ आंख उठाकर देखने की-दीया कुमारी

श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को पदमपुर और गजसिंहपुर के दौरे पर रहीं. दीया कुमारी ने पदमपुर में एक रोड किया, तो वहीं गजसिंहपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह को विजयी बनाने की अपील की.

पीएम मोदी का जताया आभार : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को विधानसभा और संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है और महिलाओं का सम्मान किया है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के समय महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब किसी की भी हिम्मत नहीं होगी कि, वह महिलाओं की तरफ आंख उठाकर भी देखे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो अत्याचार करेगी और न ही करने देगी. अब हर जिले में महिला थाना खुलेगा और महिलाओं कि सुनवाई होगी. दीया कुमारी ने मंच से महिलाओं के साथ हमेशा खड़े होने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को जल्दी ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार,प्रगति के पथ पर बढ़ेगा प्रदेश

नशे की समस्या का भी किया जिक्र : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जिले में नशे का प्रचलन बहुत है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस के राज में नशे का प्रचलन बढ़ा और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बड़ी संख्या में युवा वर्ग नशे के दलदल में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही है. नशे से निजात पाने के लिए अलग से योजना बनाकर कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.