श्रीगंगानगर. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते और पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने पंचायत समिति रायसिंहनगर और पदमपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों की परिस्थितियां जानी. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए केंद्रों पर मौजूद कार्मिकों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहकर ड्यूटी निभाने की बात कही.
ये पढ़ेंः झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत रत्तेवाला, जलोंकी, फकीरवाली, मुकलावा, 56 आरबी, 19 बीबी सहित अन्य मतदान केंद्रों और संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारी मदन नकाते ने मतदान केंद्रों पर अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थानाधिकारी भी साथ रहे.