श्रीगंगानगर. राजस्थान में कोरोना के मामलों देखते हुए रविवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कोविड-19 के तहत बचाव और संक्रमण को लेकर गाइडलाइन की पालना के संबंध में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगी हिन्दुमलकोट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस चैकपोस्ट पर पंजाब क्षेत्र से आने वाले नागरिकों की जांच रिपोर्ट और परीक्षण किया जाता है. जिला कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर कार्यरत चिकित्सकों की टीम से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि पंजाब क्षेत्र से आने वाले नागरिकों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देखने के साथ-साथ थर्मल स्केनर से जांच की जाए. आने वाले नागरिक का पूरा डाटा संधारित किया जाए. जो नागरिक यहां से किस स्थान या किस जिले में जाएगा कि पूर्ण जानकारी रखी जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित उपखण्ड के अधिकारियों को सूचित किया जा सके.
पढ़ें- क्या कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर' बन सकते हैं अस्पताल?
जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की ओर से जो गाइडलाइन निर्धारित की है, उसकी पालना कडाई से की जाए. कोविड-19 महामारी से आमजन को बचाने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है. प्रत्येक नागरिक को गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए. कोई भी नागरिक बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले. भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और बार-बार हाथों को धोने और सैनिटाइज का पूरा ध्यान रखना चाहिए. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई भी साथ रहे.