श्रीगंगानगर. सुबह से घर से लापता युवक की लाश जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में मिली. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है. मृतक मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था जिसके चलते संभवत उसने आत्महत्या की है.
रायसिंहनगर की जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में दोपहर को शव पानी में तैरते हुए जलदाय विभाग के अंदर रह रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मंसाराम मौके पर पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक अनूप विश्नोई का कंवरपुरा निवासी को पानी की डिग्गी से बाहर निकाला.
पढ़ें- Exclusive: अजय माकन को मेरे पत्र की जानकारी नहीं मिली तो किस बात के प्रभारी: भरत सिंह
जिसके बाद निजी एंबुलेंस की सहायता से मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है. मृतक के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मानसिक परेशानी की दवाई चल रही थी. मृतक आज सुबह करीब 9 बजे घर से लापता था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सूचना मिली तो हम राजकीय अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों सौंप दिया है.