श्रीगंगानगर. कर्फ्यू ग्रस्त बसंती चौक एरिया की ब्रह्म कालोनी में कोरोना पॉजिटिव आए दो रोगियों की सोमवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में ढील देने के साथ कुछ इलाकों में कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में उचित मूल्य दुकानदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर गेहूं वितरण करवाएगा.
इसके लिए डीएसओ ने डिपो होल्डर को अनुमति जारी की है. बसंती चौक एरिया की ब्रह्म कॉलोनी, हरदीप सिंह कॉलोनी सहित अन्य कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में डिपो होल्डर ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को पर्ची वितरित करनी शुरू कर दी है. डिपो होल्डर अब कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में उपभोक्ताओं का नाम और गेहूं का वजन अंकित कर उन्हें वितरण करेगा.
पढ़ें- जयपुर: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाकों में लगाया कर्फ्यू
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्रह्म कॉलोनी और जवाहर नगर सेक्टर नंबर-2 में घोषित कर्फ्यू के दौरान उपभोक्ताओं को दूध, सब्जी और अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है. कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में जरूरत का सामान उपलब्ध करवाने के साथ नेगेटिव आने वाले एरिया के आसपास अब कर्फ्यू हटाया गया है.
वहीं, दवाइयां जरुरतमंद उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रही है. जरूरतमंद लोगों को भोजन की उपलब्धता करवाई जा रही है. एसडीएम उमेद सिंह रत्नु ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में जो पूर्व में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था उसमें अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन गलियों, बसंती चौक का कुछ एरिया और कॉलोनियों की बेरिकेटिंग हटाकर कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके साथ ही पूर्व में पॉजिटिव आए रोगी के घर के आस-पास गाइडलाइंस जारी रहेगी.