ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में Corona के 2 नए मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 49 - sriganganagar corona update

श्रीगंगानगर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 पर पहुंच गई है. जिले में अबतक कोरोना वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

श्रीगंगानगर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news,  sriganganagar news
श्रीगंगानगर में मिले 2 कोरोना के नए मरीज
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:59 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव होने वालों की संख्या 49 तक पहुंच गई है. हालांकि 19 लोगों के रिकवर होने और 3 की मृत्यू के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 27 रह गई है.

डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि गुरुवार को पुरानी आबादी वार्ड नंबर 20 निवासी एक युवती कोरोना पॉजिटिव आई है, जो अजमेर से 20 जून को श्रीगंगानगर आई थी जहां कोरोना जांच के लिए उसकी सैंपल ली गई. वहीं गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती के परिजनों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं युवती और उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

कोरोना मरीज के संपर्क में आए 15 लोग

परिवार के तीनों सदस्यों के अलावा एक ऑटो चालक भी संपर्क में आया था. युवती के साथ अजमेर से आई दो अन्य युवतियों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर पहुंची टीम ने सर्वे और स्क्रीनिंग की गतिविधियां शुरू कर दी है.

पढ़ें: उदयपुर: 7 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 677, 615 हुए स्वस्थ

इस मरीज को भी बुखार और ट्रैवल हिस्ट्री होने पर प्रारंभिक जांच के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया था. जिला अस्पताल में सैंपल लेने के बाद गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिवार को पूर्व में ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. कोरोना मरीज के संपर्क में परिवार के करीब 15 लोग आए हैं, जिनको चयनित कर लिया गया है.

डॉ.केशव कामरा ने बताया कि जिले में अब तक 4900 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4446 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. अब गुरुवार को लिए गए 238 लोगों के सैंपल सहित 454 की रिपोर्ट आनी शेष है, जो शुक्रवार को आने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 287 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16296 पहुंच गई है. वहीं, इस बीमारी से 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 379 पहुंच गया है.

श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव होने वालों की संख्या 49 तक पहुंच गई है. हालांकि 19 लोगों के रिकवर होने और 3 की मृत्यू के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 27 रह गई है.

डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि गुरुवार को पुरानी आबादी वार्ड नंबर 20 निवासी एक युवती कोरोना पॉजिटिव आई है, जो अजमेर से 20 जून को श्रीगंगानगर आई थी जहां कोरोना जांच के लिए उसकी सैंपल ली गई. वहीं गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती के परिजनों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं युवती और उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

कोरोना मरीज के संपर्क में आए 15 लोग

परिवार के तीनों सदस्यों के अलावा एक ऑटो चालक भी संपर्क में आया था. युवती के साथ अजमेर से आई दो अन्य युवतियों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर पहुंची टीम ने सर्वे और स्क्रीनिंग की गतिविधियां शुरू कर दी है.

पढ़ें: उदयपुर: 7 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 677, 615 हुए स्वस्थ

इस मरीज को भी बुखार और ट्रैवल हिस्ट्री होने पर प्रारंभिक जांच के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया था. जिला अस्पताल में सैंपल लेने के बाद गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिवार को पूर्व में ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. कोरोना मरीज के संपर्क में परिवार के करीब 15 लोग आए हैं, जिनको चयनित कर लिया गया है.

डॉ.केशव कामरा ने बताया कि जिले में अब तक 4900 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4446 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. अब गुरुवार को लिए गए 238 लोगों के सैंपल सहित 454 की रिपोर्ट आनी शेष है, जो शुक्रवार को आने की संभावना है.

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 287 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16296 पहुंच गई है. वहीं, इस बीमारी से 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 379 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.