ETV Bharat / state

लूटमार के इरादे से हत्या कर शव घर में छुपाने वाले को आजीवन कारावास - हत्या कर शव घर में छुपाने वाले को आजीवन कारावास

लूटमार के इरादे से महिला की हत्या करने के एक मामले में एडीजे सुरेन्द्र खरे की अदालत (Verdict in Raisingh Nagar murder case) ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास (Life imprisonment in Raisingh Nagar Murder Case) की सजा सुनाई. घटना 30 मार्च 2016 को समेजा कोठी गांव की है.

Sri Ganganagar district latest news
कोर्ट का बड़ा फैसला
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:30 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). एपीपी कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि 31 मार्च 2016 को समेजा कोठी गांव के इन्द्रजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह जटसिख ने मामला दर्ज करवाया था कि 30 मार्च को उसकी ताई जसविन्द्र कौर घर पर अकेली थी और परिवार वाले खेत गए हुए थे. जब शाम को वापिस आए तो घर पर ताला लगा हुआ था. ताई जसविन्द्र कौर का सभी ने इधर-उधर पता किया तो उसका कहीं पता नहीं चला.

समेजा थाना में इसको लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाई तो पता चला कि गांव के श्यामलाल उर्फ श्यामचंद ओड के घर छत पर महिला की लाश पड़ी हुई है. परिवार वाले और पुलिस जब श्यामलाल के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था. शक होने पर जब मकान का ताला तुड़वाकर देखा तो पेटी के नीचे जसविन्द्र कौर की लाश पड़ी हुई थी. जांच-पड़ताल में सामने आया कि जसविन्द्र कौर अक्सर गुरुद्वारा जाया करती थी. इस दौरान आरोपी उसे घर ले गया ओर उसकी बालियां, गहने लूटने के उदेश्य से (Murder for the Purpose of Robbing Jewelry) गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें : Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए एक अप्रैल 2016 को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और धारा 302, 392, 364, 201 में मामला पंजिबद्ध करते हुए आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया. मामले में आज शुक्रवार को एडीजे सुरेन्द्र खरे ने आरोपी श्यामलाल उर्फ श्यामचंद को फैसला सुनाते हुए 302 में आजीवान कारावास की सजा सुनाते हुए अर्थदंड से दंडित किया. आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है.

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). एपीपी कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि 31 मार्च 2016 को समेजा कोठी गांव के इन्द्रजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह जटसिख ने मामला दर्ज करवाया था कि 30 मार्च को उसकी ताई जसविन्द्र कौर घर पर अकेली थी और परिवार वाले खेत गए हुए थे. जब शाम को वापिस आए तो घर पर ताला लगा हुआ था. ताई जसविन्द्र कौर का सभी ने इधर-उधर पता किया तो उसका कहीं पता नहीं चला.

समेजा थाना में इसको लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाई तो पता चला कि गांव के श्यामलाल उर्फ श्यामचंद ओड के घर छत पर महिला की लाश पड़ी हुई है. परिवार वाले और पुलिस जब श्यामलाल के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था. शक होने पर जब मकान का ताला तुड़वाकर देखा तो पेटी के नीचे जसविन्द्र कौर की लाश पड़ी हुई थी. जांच-पड़ताल में सामने आया कि जसविन्द्र कौर अक्सर गुरुद्वारा जाया करती थी. इस दौरान आरोपी उसे घर ले गया ओर उसकी बालियां, गहने लूटने के उदेश्य से (Murder for the Purpose of Robbing Jewelry) गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें : Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए एक अप्रैल 2016 को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और धारा 302, 392, 364, 201 में मामला पंजिबद्ध करते हुए आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया. मामले में आज शुक्रवार को एडीजे सुरेन्द्र खरे ने आरोपी श्यामलाल उर्फ श्यामचंद को फैसला सुनाते हुए 302 में आजीवान कारावास की सजा सुनाते हुए अर्थदंड से दंडित किया. आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.