ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुलासा, जांच के बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में पंचायत समिति रायसिंह नगर की ओर से श्रम विभाग की योजना के लिए किए गए भुगतान में भ्रष्टाचार के मामले सामने आया है. मामले में योजना के तहत अपात्रों को गलत तरीके से भुकतान किए गए हैं, जिनकी भुगतान पर्चियां भी नहीं है. वहीं जिला परिषद सीईओ ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

Corruption by panchayat samiti officers in Sri ganganagar, श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार, श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:24 PM IST

श्रीगंगानगर. पंचायत समिति रायसिंह नगर की ओर से श्रम विभाग की योजना के लिए साल 2018 में किए गए 98 लाख के भुगतान मामले में भ्रष्टाचार की परते खुलनी शुरू हो गई हैं. श्रम विभाग को पंचायत समिति द्वारा किए गए भुगतान की फाइले नहीं मिली. इस पर विभाग ने सीईओ जिला परिषद को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत करवाया.

श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार

वहीं सीईओ सौरभ स्वामी ने पंचायत समिति से योजनाओं के भुकतान संबंधी रिकॉर्ड मांगा तो पता चला कि पत्रावली ही गायब है. इसके बाद सीईओ स्वामी ने टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू की. जांच टीम को इस मामले में शुभ शक्ति योजना की 69 फाइलें मिली, जिनकी जांच से पता चला कि 69 फाइलों में से 67 में अपात्रों को भुगतान किया गया है.

ये पढ़ेंः सरकार पर 25 हजार का हर्जाना, दोषी अफसर से वसूल कर कार्रवाई के आदेश

वहीं श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर 2 लाख के लाभ देने के 4 मामलों में अपात्र लोगों को भुगतान किया पाया गया है. साथ ही इस मामले में मिले भुगतान से संबंधित जो नोट सीट में 36 लाभार्थियों को ही भुगतान करने का उल्लेख है. शुभ शक्ति योजना, श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर दिए जाने वाले लाभ और छात्रवृत्ति योजना की ज्यादातर फाइलें गायब हैं. वहीं योजनाओं में भुगतान किए गए बिल के वाउचर भी नहीं मिले हैं.

ये पढ़ेंः ममता फिर शर्मसार! मासूम को खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल फरार हुई बेरहम मां

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव स्वामी ने बताया कि विभाग ने इन योजनाओं में ऑफलाइन भुगतान साल 2016 में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद तत्कालीन बीडीओ रायसिंह नगर, पंचायत समिति प्रधान रायसिंह नगर और लेखा शाखा के अधिकारियों ने नियम ताक पर रखकर अपात्र लोगों को भुगतान कर दिया. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीईओ बताया कि इन योजनाओं में लाखों रुपए का गबन उजागर हो चुका है. वहीं जांच रिपोर्ट जल्दी जिला कलेक्टर को सौंप दी जाएगी. मामला गलत भुगतान और गबन से जुड़ा होने के कारण भ्रष्टाचार का बनता है. ऐसे में जिला कलेक्टर मामले को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच करवाकर दोषियों को सजा दिला सकते हैं.

श्रीगंगानगर. पंचायत समिति रायसिंह नगर की ओर से श्रम विभाग की योजना के लिए साल 2018 में किए गए 98 लाख के भुगतान मामले में भ्रष्टाचार की परते खुलनी शुरू हो गई हैं. श्रम विभाग को पंचायत समिति द्वारा किए गए भुगतान की फाइले नहीं मिली. इस पर विभाग ने सीईओ जिला परिषद को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत करवाया.

श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार

वहीं सीईओ सौरभ स्वामी ने पंचायत समिति से योजनाओं के भुकतान संबंधी रिकॉर्ड मांगा तो पता चला कि पत्रावली ही गायब है. इसके बाद सीईओ स्वामी ने टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू की. जांच टीम को इस मामले में शुभ शक्ति योजना की 69 फाइलें मिली, जिनकी जांच से पता चला कि 69 फाइलों में से 67 में अपात्रों को भुगतान किया गया है.

ये पढ़ेंः सरकार पर 25 हजार का हर्जाना, दोषी अफसर से वसूल कर कार्रवाई के आदेश

वहीं श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर 2 लाख के लाभ देने के 4 मामलों में अपात्र लोगों को भुगतान किया पाया गया है. साथ ही इस मामले में मिले भुगतान से संबंधित जो नोट सीट में 36 लाभार्थियों को ही भुगतान करने का उल्लेख है. शुभ शक्ति योजना, श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर दिए जाने वाले लाभ और छात्रवृत्ति योजना की ज्यादातर फाइलें गायब हैं. वहीं योजनाओं में भुगतान किए गए बिल के वाउचर भी नहीं मिले हैं.

ये पढ़ेंः ममता फिर शर्मसार! मासूम को खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल फरार हुई बेरहम मां

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव स्वामी ने बताया कि विभाग ने इन योजनाओं में ऑफलाइन भुगतान साल 2016 में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद तत्कालीन बीडीओ रायसिंह नगर, पंचायत समिति प्रधान रायसिंह नगर और लेखा शाखा के अधिकारियों ने नियम ताक पर रखकर अपात्र लोगों को भुगतान कर दिया. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीईओ बताया कि इन योजनाओं में लाखों रुपए का गबन उजागर हो चुका है. वहीं जांच रिपोर्ट जल्दी जिला कलेक्टर को सौंप दी जाएगी. मामला गलत भुगतान और गबन से जुड़ा होने के कारण भ्रष्टाचार का बनता है. ऐसे में जिला कलेक्टर मामले को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच करवाकर दोषियों को सजा दिला सकते हैं.

Intro:श्रीगंगानगर : पंचायत समिति रायसिंहनगर की ओर से श्रम विभाग की योजना के लिए वर्ष 2018 में किए गए 98 लाख के भुगतान मामले में भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो गई है। श्रम विभाग की ओर से योजनाओं के तहत किए गए भुगतान संबंधी पत्रावलीया नहीं सौंपने पर सीईओ जिला परिषद को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत करवाया था। सीईओ सौरभ स्वामी ने पंचायत समिति से पत्रावलीया संबंधी रिकॉर्ड मांगा तो पता चला कि पत्रावली ही गायब है। इसके बाद सीईओ स्वामी ने टीम गठित कर समय के निर्देशन में इस मामले की जांच शुरू की। जांच टीम को इस मामले में शुभ शक्ति योजना की 69 पत्रावलीया मिली इनकी जांच की गई तो पता चला कि 67 अपात्रो को भुगतान किया गया है।




Body:श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर दिए 2 लाख के लाभ देने के 4 मामलों में अपात्र लोगों को भुगतान किया पाया गया। इस मामले में भुगतान से संबंधित जो नोट सीट मिली है उसमें भी 36 लाभार्थियों को ही भुगतान करने का उल्लेख है। इस मामले में शुभ शक्ति योजना,श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु पर दिए जाने वाले लाभ व छात्रवृत्ति योजना की ज्यादातर पत्रावलीया गायब है तथा बिल वाउचर भी नहीं मिले हैं। जिन बैंकों के माध्यम से भुगतान किया गया है। उन बैंकों से भी रिकॉर्ड मांगा गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव स्वामी ने बताया कि विभाग ने इन योजनाओं में ऑफलाइन भुगतान वर्ष 2016 में बंद कर ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद तत्कालीन वीडियो रायसिंहनगर,पंचायत समिति प्रधान रायसिंहनगर व लेखा शाखा के अधिकारियों ने नियम ताक पर रखकर अपात्र लोगों को भुगतान कर दिया। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज़िला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी ने बताया कि इन योजनाओं में लाखों रुपए का गबन उजागर हो चुका है। वही जांच रिपोर्ट जल्दी जिला कलेक्टर को सौपीं जाएगी।मामला गलत भुगतान व गबन से जुड़ा होने के कारण भ्र्ष्टाचार का बनता है। ऐसे में जिला कलेक्टर मामले को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच करवा कर दोषियों को सजा दिला सकते हैं।

बाइट : सौरभ स्वामी,सीईओ ज़िला परिषद व आईएएस अधिकारी।


Conclusion:श्रम विभाग की योजनाओं में करोड़ो का भ्र्ष्टाचार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.