श्रीगंगानगर. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 64 मामले सामने आ चुके हैं. राहत की खबर यह है कि इनमें से अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगिटिव होकर घर जा चुके हैं. इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं सोमवार और मंगलवार को मिले संक्रमितों सहित 17 पॉजिटिव मरीजों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
17 मरीजों में सोमवार रात को पदमपुर में मिले 3 नए केस भी शामिल हैं. वहीं मंगलवार को पुराणी आबादी में मिले 2 कोरोना पोजिटिव केस हैं. पदमपुर मे मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पदमपुर से जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया गया है.
'2 मरीजों को जल्द ही किया जाएगा डिस्चार्ज'
जिले में कोरोना को मात देने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब तक 71% से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 30 को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं 12 को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 2 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई है. इन्हें कल तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
यह भी पढे़ंं : प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404
मंगलवार तक 7458 सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए हैं. जिनमें से 7150 की रिपोर्ट आ चुकी है. साथ ही 308 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उधर पदमपुर और पुरानी आबादी के वार्ड 16 में पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद विभाग ने एरिया में सैनिटाइजेशन करवाकर सैंपलिंग लेना शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन बनाकर करीब डेढ़ सौ घरों का सर्वे कर रही है.
'20 मई को मिला था पहला केस'
श्रीगंगानगर जिला 20 मई को कोरोना की चपेट में आया था. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया था. शहर के बसंत चौक के पास स्थित ब्रह्म कॉलोनी का निवासी युवक जो दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में काम करता था, वह पॉजिटिव पाया गया था. युवक दिल्ली से श्रीगंगानगर लौटा था.