श्रीगंगानगर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को करणपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने इलाके की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.
इलाके की समस्याओं पर किया फोकस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जिले राजस्थान में कृषि के क्षेत्र में अग्रणी हैं. ऐसे में यहां की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा. यहां के किसानों की मुख्य समस्या सिंचाई के लिए पानी है. भाजपा की सरकार फिरोजपुर फीडर की डीपीआर का प्राथमिकता से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि इस जिले में नशे की बहुत बड़ी समस्या है. इसके लिए अलग से योजना बनाकर कार्य किया जाएगा. यहां के युवाओं को इस दलदल में भटकने नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कच्चे खालों को पक्का करने का काम भी किया जाएगा.
पढ़ें. वीर बाल दिवस पर सीएम भजनलाल ने गुरुद्वारे पर टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया याद
पेपर लीक और महिला सुरक्षा पर भी घेरा : उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. पिछली सरकार में कई पेपर लीक हुए, जिसका खामियाजा युवा भुगत रहे हैं, लेकिन अब इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी. दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. महिला सुरक्षा पर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा. पूर्व की कांग्रेस सरकार के नेता कहते थे कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, लेकिन उन्होंने महिला सुरक्षा पर कभी काम नहीं किया.
घोषणा पत्र को जल्द करेंगे पूरा : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में कार्यकर्ता का सम्मान होता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता से जो वादे संकल्प पत्र बनाने के समय किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. जल्द ही मोदी सरकार किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने जा रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद निहालचंद, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, एससी मोर्चा के कैलाश मेघवाल ने भी संबोधित किया. मंच पर सादुलशहर के विधायक गुरवीर बराड़ और जयदीप बिहानी ने भी अपने-अपने इलाके की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.