ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में NCB की छापामार कार्रवाई, 2 साइकेट्रिक क्लिनिक के खंगाले रिकॉर्ड

सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम ने पुलिस से जाप्ता मांगा, जिसके बाद शहर के बेनीवाल क्लिनिक और रौनक साइकेट्रिक क्लिनिक पर जांच (Ncb Team Raids in Sriganganagar) की गयी.

NCB in Sriganganagar  NCB in sadulshahr  NCB Raid Psychiatric Clinics in Sriganganagar  Sriganganagar Latest News  Crime News in Sriganganagar  Sriganganagar Police  एनसीबी की साइकेट्रिक क्लिनिक पर छापेमारी  साइकेट्रिक क्लिनिक पर एनसीबी की कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम की सादुलशहर में छापेमारी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 12:52 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम ने 2 साइकेट्रिक क्लिनिक पर छापेमारी (Ncb Team Raids in Sriganganagar) कर जांच की. एनसीबी की टीम ने दोनों क्लीनिक के रिकार्ड की सघनता से जांच की. ये कारवाही काफी गोपनीय तरीके से की गयी. सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम ने पुलिस से जाप्ता मांगा, जिसके बाद शहर के बेनीवाल क्लिनिक और रौनक साइकेट्रिक क्लिनिक पर जांच की गयी.

गोपनीय तरीके से एनसीबी ने की छापेमारी: थाना प्रभारी ने बताया कि एनसीबी के अधिकारियों ने क्लीनिकों पर रिकार्ड की गहनता से जांच (NCB Raid Psychiatric Clinics in Chittorgarh) की है और दोनों क्लीनिकों के संचालकों को रिकार्ड समेत मुख्यालय भी बुलाने की सूचना है. ये कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गयी थी. स्थानीय मीडिया और अन्य विभागों को भी इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: NCB ने मुंबई में 1 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये, 4 गिरफ्तार

नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के चलते हुए पाए गए: इससे पहले बुधवार को जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी और एसपी आनंद शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद् सीईओ, सीओ ग्रामीण, एसडीएम, तहसीलदार और पांच थानों के थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता के साथ सादुलशहर में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी. जिसमें सभी नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के चलते हुए पाए गए थे. इसके साथ पिछले दिनों एनसीबी की टीम ने एक परामर्श केंद्र से डेढ़ लाख नशीली गोलियां पकड़ी थी जिसके बाद से ही ये नशा मुक्ति केंद्र प्रशासन की राडार पर हैं.

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम ने 2 साइकेट्रिक क्लिनिक पर छापेमारी (Ncb Team Raids in Sriganganagar) कर जांच की. एनसीबी की टीम ने दोनों क्लीनिक के रिकार्ड की सघनता से जांच की. ये कारवाही काफी गोपनीय तरीके से की गयी. सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से आयी एनसीबी की टीम ने पुलिस से जाप्ता मांगा, जिसके बाद शहर के बेनीवाल क्लिनिक और रौनक साइकेट्रिक क्लिनिक पर जांच की गयी.

गोपनीय तरीके से एनसीबी ने की छापेमारी: थाना प्रभारी ने बताया कि एनसीबी के अधिकारियों ने क्लीनिकों पर रिकार्ड की गहनता से जांच (NCB Raid Psychiatric Clinics in Chittorgarh) की है और दोनों क्लीनिकों के संचालकों को रिकार्ड समेत मुख्यालय भी बुलाने की सूचना है. ये कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गयी थी. स्थानीय मीडिया और अन्य विभागों को भी इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: NCB ने मुंबई में 1 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये, 4 गिरफ्तार

नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के चलते हुए पाए गए: इससे पहले बुधवार को जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी और एसपी आनंद शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद् सीईओ, सीओ ग्रामीण, एसडीएम, तहसीलदार और पांच थानों के थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता के साथ सादुलशहर में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी. जिसमें सभी नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के चलते हुए पाए गए थे. इसके साथ पिछले दिनों एनसीबी की टीम ने एक परामर्श केंद्र से डेढ़ लाख नशीली गोलियां पकड़ी थी जिसके बाद से ही ये नशा मुक्ति केंद्र प्रशासन की राडार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.