ETV Bharat / state

श्रीगगानगर में किसान के खेत में बम, प्रशासन में मचा हड़कंप - श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर में दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. जिसके बाद अब इसे डिफ्यूज किया जाएगा.

सुरेश कस्वां, थानाधिकारी, राजियासर
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:11 PM IST

श्रीगंगानगर. राजियासर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों के अधिकारियों ने बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि अब तक इस क्षेत्र में 5 बम मिल चुके हैं.

श्रीगगानगर में किसान के खेत में बम

थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के राईयावाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण सुरेंद्र ज्यानी के खेत में दो जिंदा बम होने सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों बमों को सुरक्षित रखवा दिया है. थानाधिकारी ने कहा है कि बमों के जिंदा होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इन बमों के आसपास थेलो में मिट्टी भरकर इन्हें सुरक्षित किया गया है.

सुरेश कस्वां ने बताया कि यह बम 2001 में लगी आयुध डिपो में आग के बाद आसपास के एरिया में गिरकर मिट्टी में धस गए थे. हालांकि कुछ बम उसी समय ब्लास्ट हो गए, लेकिन कुछ मिट्टी में गहराई में धंसने से जिंदा रह गए. इन दिनों क्षेत्र में चल रही आंधी के कारण मिट्टी उड़ने से बम दिखाई देने लगे हैं. पिछ्ले तीन महीनों में 5 बम मिल चुके हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों सावधानी बरतने की अपील की गई है. थानाधिकारी ने कहा कि खेतों में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस और सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना देने की बात कही गई है.

श्रीगंगानगर. राजियासर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों के अधिकारियों ने बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि अब तक इस क्षेत्र में 5 बम मिल चुके हैं.

श्रीगगानगर में किसान के खेत में बम

थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के राईयावाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण सुरेंद्र ज्यानी के खेत में दो जिंदा बम होने सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों बमों को सुरक्षित रखवा दिया है. थानाधिकारी ने कहा है कि बमों के जिंदा होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इन बमों के आसपास थेलो में मिट्टी भरकर इन्हें सुरक्षित किया गया है.

सुरेश कस्वां ने बताया कि यह बम 2001 में लगी आयुध डिपो में आग के बाद आसपास के एरिया में गिरकर मिट्टी में धस गए थे. हालांकि कुछ बम उसी समय ब्लास्ट हो गए, लेकिन कुछ मिट्टी में गहराई में धंसने से जिंदा रह गए. इन दिनों क्षेत्र में चल रही आंधी के कारण मिट्टी उड़ने से बम दिखाई देने लगे हैं. पिछ्ले तीन महीनों में 5 बम मिल चुके हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों सावधानी बरतने की अपील की गई है. थानाधिकारी ने कहा कि खेतों में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस और सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना देने की बात कही गई है.

Intro:श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। अब कल तक इन्हें डिफ्यूज किए जाने की संभावना है।




Body:थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि थाना क्षेत्र के राईयावाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि सुरेंद्र ज्यानी के खेत में दो जिंदा बम नुमा समान मिले हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों बमों को सुरक्षित रखवाया है। वही बमों के जिंदा होने की पुष्टि करने के बाद बमों को डिफ्यूज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। फिलहाल इन बमों के आसपास थेलो में मिट्टी भरकर इन्हें सुरक्षित किया गया है। वहीं बमों की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरेश कस्वां ने बताया कि यह बम 2001 में लगी आयुध डिपो में आग के बाद आसपास के एरिया में गिरकर मिट्टी में धस गए थे। हालांकि कुछ बम उसी समय ब्लास्ट हो गए,लेकिन कुछ मिट्टी में गहराई में धंसने से जिंदा रह गए। इन दिनों क्षेत्र में चल रही आंधी के कारण मिट्टी उड़ने से बम दिखाई देने लगे हैं। इसलिए पिछ्ले तीन महीनों में 5 बम मिल चुके हैं और लगातार मिल रहे हैं। ऐसे में थानाधिकारी कस्वां ने क्षेत्र के लोगों को सावधानी के लिए निर्देश देते हुये कहां है कि अगर खेतों में इस प्रकार की वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस व सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दें। ताकि किसी प्रकार का नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि बम को डिफ्यूज करवाने के लिए सेना का बम निरोधक दस्ता बना हुआ है जिनको सूचना देकर इस प्रकार के बम डिफ्यूज करवाए जा सकते हैं।

बाइट : सुरेश कस्वां,थानाधिकारी,राजियासर

पीटीसी :


Conclusion:बम मिलने से मचा हड़कंप।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.