सादुलशहर (श्रीगंगानगर). प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लेने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
भाजपा नेता और एडवोकेट सुरेन्द्र जलंधरा ने कहा है की प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाकर प्रदेश की आम जनता के साथ धोखा किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनावों में अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि बिजली की दरें नही बढ़ाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद, जयंती पर दी श्रद्धांजलि
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया है कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं. इनमें से 68 फीसदी किसान परिवार है. राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर 1 फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब प्रति यूनिट 95 पैसे उपभोक्ता अधिक देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- गंगनहर में घटते पानी से चिंतित किसान, 2300 क्यूसेक से घटकर हुआ 1336
उन्होंने बताया कि सरकार ने विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर 1800 करोड़ रुपए का डाका डाला है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बिजली की बढ़ी दरों को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर आमजन को राहत दी जाए, नहीं तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.