ETV Bharat / state

पदमपुर नगरपालिका उपचुनाव स्थगित, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन...सत्ता का दुरुपयोग करने के लगाए आरोप

श्नीगंगानगर में नगरपालिका में उपचुनाव स्थगित करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर (BJP Protest in Sri Ganganagar) उतरकर नारेबाजी की. उन्होंने एसडीम को निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव प्रक्रिया रोकने को सरासर गलत बताया है.

पदमपुर नगरपालिका उपचुनाव स्थगित
पदमपुर नगरपालिका उपचुनाव स्थगित
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:03 PM IST

श्रीगंगानगर. नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नं. 21 में उपचुनाव स्थगित करने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा (BJP Protest in Sri Ganganagar) है. बुधवार रात को जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह चुनाव स्थगित किया था जिसके बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की और सत्ता पक्ष पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए. पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एसडीम को निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि 28 अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी और 25 नवम्बर को चुनाव (Padampur municipal by election postponed) होना निश्चित हुआ था. चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन 21 नवम्बर को स्थानीय विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत कर चुनाव को रोकने की अनुशंषा की. इस पर कार्रवाई करते हुए 23 नवम्बर की रात्रि को चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई, जो कि सरासर गलत है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पढ़ें. पदमपुर नगरपालिका के वार्ड 21 का उपचुनाव स्थगित, त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनाने पर अधिकारी व कार्मिक होंगे सस्पेंड

पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि सत्ता पक्ष ने चुनाव रुकवाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. लोकतंत्र की हत्या कर जनता की भावना को ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने अपनी हार से घबराकर प्रशासन का सहारा लेते हुए चुनाव प्रक्रिया को रद्द करवा दिया. जबकि कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनावों में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत भाजपा ने की थी. लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रक्रिया में जो भी अधिकारी, कर्मचारी दोषी हैं, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए, और वार्ड की जनता को इसांफ दिलाया जाए.

श्रीगंगानगर. नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नं. 21 में उपचुनाव स्थगित करने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा (BJP Protest in Sri Ganganagar) है. बुधवार रात को जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह चुनाव स्थगित किया था जिसके बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की और सत्ता पक्ष पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए. पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एसडीम को निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि 28 अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी और 25 नवम्बर को चुनाव (Padampur municipal by election postponed) होना निश्चित हुआ था. चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन 21 नवम्बर को स्थानीय विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत कर चुनाव को रोकने की अनुशंषा की. इस पर कार्रवाई करते हुए 23 नवम्बर की रात्रि को चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई, जो कि सरासर गलत है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पढ़ें. पदमपुर नगरपालिका के वार्ड 21 का उपचुनाव स्थगित, त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनाने पर अधिकारी व कार्मिक होंगे सस्पेंड

पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि सत्ता पक्ष ने चुनाव रुकवाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. लोकतंत्र की हत्या कर जनता की भावना को ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने अपनी हार से घबराकर प्रशासन का सहारा लेते हुए चुनाव प्रक्रिया को रद्द करवा दिया. जबकि कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनावों में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत भाजपा ने की थी. लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रक्रिया में जो भी अधिकारी, कर्मचारी दोषी हैं, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए, और वार्ड की जनता को इसांफ दिलाया जाए.

Last Updated : Nov 24, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.