श्रीगंगानगर. गहलोत सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा कांग्रेश सरकार के 2 साल को काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी जिला मुख्यालयों से लेकर गांव-गांव तक विरोध प्रकट कर रही है. इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा श्रीगंगानगर ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मनाया.
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर सरकार के 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरकार पर सवाल उठाए. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 साल में अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ी है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य सरकार 2 साल का जश्न मना रही है, तो बीजेपी सरकार की असफलता को लेकर इसे काला दिवस के रूप में मना रही है.
यह भी पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- मिनी बस में जितने MLA आते हैं, अगली बार कांग्रेस के उतने भी नहीं आएंगे
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि पिछले 2 साल में राज्य में विकास के कार्य ठप पड़े हैं. शहर से लेकर गांव तक असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. वसुंधरा राजे सरकार के समय में शुरू की गई योजनाएं गहलोत सरकार ने बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार अपनी कुर्सी बचाने में जुटी हुई है, तो वहीं सूबे की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है.
यह भी पढ़ेंः सांसद निहालचंद मेघवाल ने की इस कद्दावर नेता की भाजपा में घर वापसी की मांग, सतीश पूनिया को लिखा पत्र
भाजपा से पार्षद बबीता गॉड ने कहा की श्रीगंगानगर में अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं. नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आक्रोशित भाजपा महिला मोर्चा सदस्यों ने कहा कि सरकार के दो साल बेमिसाल की जगह दो साल आमजन के लिए असुरक्षा, भय और बेरोजगारी का है.