श्रीगंगानगर. जिले में देर रात आए तूफान से कई जगहों पर नुकसान हुआ है. वहीं एक बाइक सवार पर पेड़ टूटकर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया.
मंगलवार सुबह किसी राहगीर ने एक युवक के पेड़ के नीचे दबे होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बाइक सवार दम तोड़ चुका था. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. सुरेंद्र कुमार चुनावढ़ में मजदूरी का कार्य करता था. वह हर रोज की तरह अपने घर बाइक पर चुनावढ़ के लिए निकला था. इसी दौरान तूफान आ गया. जिसके बाद वह पेड़ के नीचे आंधी तूफान रुकने का इंतजार करने लगा. फिर तूफान जैसे ही थोड़ा कम हुआ तो सुरेंद्र अपने गांव की तरफ बाइक लेकर निकल पड़ा लेकिन रास्ते में तूफान तेज होने के कारण सुरेंद्र को बाइक चलाना मुश्किल हो रहा था. सुरेंद्र बाइक पर जैसे ही नहर की पटरी किनारे गुजर रहा था कि अचानक एक भारी भरकम पेड़ टूटकर उसके ऊपर गिर गया. पेड़ ऊपर गिरने से सुरेंद्र बाइक के साथ वहीं गिर गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. पाली: लॉकडाउन में दुकानदार ने उधार देने से किया मना...अज्ञात युवक ने कर दी हत्या
राहगीरों ने पुलिस को सुबह सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर सुरेंद्र की शिनाख्त की. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया. परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया और शव को घर ले गए. मृतक सुरेंद्र विवाहित था और एक बेटी का पिता था.